दिल्ली, एबीपी गंगा। आम आदमी पार्टी के सदस्य और राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर लखनऊ में राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है. उन पर उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ जातिगत सर्वे का ऑडियो बनवाने का आरोप है. इस मामले में संजय सिंह पर पहले से ही मुकदमा दर्ज था. अब इसमें राजद्रोह के साथ साजिश रचने और धोखाधड़ी की धाराएं बढ़ाई गई हैं. संजय सिंह पर आईटी एक्ट भी लगाया गया है.


इस मामले में पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने कहा कि उन्होंने सांसद संजय सिंह को 20 सितंबर को पेश होने के लिए नोटिस भेजा है. संजय सिंह के अलावा इस मामले में सर्वे करने वाली निजी कंपनी के तीन निदेशकों पर भी राजद्रोह और धोखाधड़ी की धारा बढ़ाई गई. गौरतलब है कि पिछले दिनों में संजय सिंह पर यूपी में 13 मामले दर्ज किए गए हैं. यह मामले संजय सिंह के विभिन्न टिप्पणियां करने को लेकर हैं.


ये है मामला
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश में एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें प्रदेश सरकार पर जाति के आधार पर लोगों के काम करने का आरोप लगा था. जिसके बाद राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस सर्वे को करवाने की बता कही थी. जिसके बाद लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. अब इसी मुकदमे में धाराएं बढ़ाई गई हैं.


नहीं पहुंचे संजय सिंह तो कार्रवाई
पुलिस ने संजय सिंह को नोटिस पर उपस्थित न होने पर कार्रवाई की बात कही है. नोटिस में संजय सिंह को 20 सितंबर को 11 बजे तक उपस्थित होने को कहा है. ऐसे में संजय सिंह अगर निर्धारित वक्त पर नहीं पहुंचते हैं तो उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ेंः


हरदोईः लव जिहाद का मामला आया सामने, नाम बदलकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया, दो साल तक करता रहा रेप

गाजियाबादः मांगों को लेकर गोविंदपुरम अनाज मंडी में जमा हुए किसान, अधिकारियों से विफल रही वार्ता