भदोही, एजेंसी। उत्तर प्रदेश में भदोही के विधायक विजय मिश्रा के बाद अब उनकी बेटी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. मिश्रा की बेटी समेत छह अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. मिश्रा की बेटी पर उसके रिश्तेदार को कथित तौर पर धमकी देने के आरोप हैं. इस रिश्तेदार ने मिश्रा के खिलाफ उसकी संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया था.


एसपी राम बदन सिंह ने कहा, "कृष्णा मोहन तिवारी के परिवार को मामला वापस लेने के लिए धमकी देने के आरोप में विधायक की बेटी सीमा मिश्रा और छह अन्य के खिलाफ गोपीगंज पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है." तिवारी के बेटे सूर्य कमल तिवारी ने प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया है कि सीमा, अन्य लोगों के साथ 15 सितंबर को उनके घर में घुस गई और उन्हें धमकी दी.


मिश्रा पर पहले से दर्ज है केस
निषाद पार्टी के विधायक विजय मिश्रा, उनकी पत्नी रामलाली और बेटे विष्णु मिश्रा के खिलाफ चार अगस्त को उनके रिश्तेदार तिवारी ने कथित रूप से धमकाने के बाद संपत्ति हड़पने के मामले में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी. सिंह ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धाराओं 323, 347, 387, 449 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है. रामलाली और विष्णु अभी फरार हैं, जबकि विजय मिश्रा 14 अगस्त को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार होने के बाद से जेल में हैं.


ये भी पढ़ेंः


यूपी: एटा में राशन माफिया की दबंगई, जांच टीम के सामने शिकायतकर्ता को पीटा, केस दर्ज

पेन-पेंसिल, टूथब्रश का भी आक्सीजन लेवल बता रहे नकली पल्स ऑक्सीमीटर, कोरोना मरीजों की ज़िंदगी से हो रहा खिलवाड़