नई दिल्ली: कोरोना वायरस की स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्र की टीम बिहार जाएगी. बिहार में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और इसको लेकर राज्य के शहरी इलाकों में 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया है.


बता दें बिहार में अब तक कोरोना वायरस के 23 हजार 300 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें 8129 एक्टिव केस हैं. राज्य सरकार की तरफ से शुक्रवार शाम चार बजे तक दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में राज्य में 10273 सैंपल की जांच की गई है.


इसके साथ ही ये जानकारी दी गई कि राज्य में अबतक कुल 14997 मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 64.36 फीसदी है. वहीं अब तक यहां कुल 3 लाख 57 हजार 730 सैंपल की जांच की गई है.


बिहार के 38 जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. इस वायरस से अब तक 173 लोगों की मौत हुई है. वहीं इलाज के बाद 14997 मरीजों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है.


राज्य में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले राजधानी पटना में सामने आए हैं. पटना में अब तक 3245 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और वायरस की वजह से शहर में 28 लोगों की मौत हुई है. राज्य में इस वायरस की वजह से सबसे अधिक मौत पटना में ही हुई है.


इसके बाद भागलपुर जिले का नंबर आता है जहां अब तक 16 लोगों की जान जा चुकी है. भागलपुर में कोरोना वायरस के अब तक 1455 मामले सामने आ चुके हैं. यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 618 है.


देश की पहली ‘रोबोट फैमिली’ दफ्तरों, अस्पतालों में काम करने को तैयार, जानें खासियतें