केंद्र ने पेट्रोल-डीजल के दाम घटाए, लेकिन दिल्ली, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पंजाब सहित 14 राज्यों ने टैक्स कम नहीं किए
केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी में 5 रुपये और 10 रुपये की कटौती की जिसके बाद कई राज्यों ने वैट में कमी की लेकिन 14 ऐसे राज्य भी हैं जिन्होंने वैट में कटौती नहीं की.
हाल ही में केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली उत्पाद शुल्क में क्रमशः 5 रुपये और 10 रुपये की कटौती की. जिसके बाद अलग-अलग राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों ने भी जनता को राहत देने के लिए वैल्यू एडेड टैक्स यानी वैट में कमी की. पेट्रोलियम मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार को बताया गया कि अब तक 22 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों ने वैट में कमी की है लेकिन अभी भी 14 ऐसे राज्य हैं जहां राज्य सरकारों ने पुराने वैट को बरकरार रखा है. इन राज्यों में महाराष्ट्र, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, मेघालय, अंडमान और निकोबार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पंजाब और राजस्थान शामिल हैं.
दिल्ली सरकार ने नहीं कम किया वैट
केंद्र सरकार ने दीवाली से एक दिन पहले पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में क्रमशः 5 रुपये और 10 रुपये कटौती करने का निर्णय लिया. वहीं कुछ राज्यों ने वैट में कमी की लेकिन दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी भी प्रकार की कमी करने से इनकार कर दिया. वर्तमान में राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर है.
दिल्ली के अलावा केरल, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, पंजाब, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट में कटौती नहीं की है.
लद्दाख में सबसे सस्ता मिल रहा है तेल
पेट्रोल की कीमतों में सबसे ज्यादा कमी केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में है. यहां पेट्रोल की कीमतों मे 13.43 रुपये की कमी आई है. इसके बाद दूसरे नंबर पर कर्नाटक और पुडुचेरी हैं जहां पेट्रोल की कीमतों में क्रमशः 13.35 रुपये और 12.85 रुपये की कमी आई है. डीजल के मामले में भी सबसे अधिक कटौती लद्दाख में की गई है. यहां डीजल की कीमतों में 19.61 प्रतिशत की कटौती की गई है.
इन राज्यों में 100 रुपये से अधिक है पेट्रोल के दाम
केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी में कमी करने के बावजूद कुछ राज्यों में अब भी पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक दामों में बिक रहा है. राजस्थान के जयपुर में पेट्रोल की कीमत 111.10 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर, हैदराबाद में 109.05 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 104.67 रुपये प्रति लीटर और लुधियाना में 105.75 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. इसके अलावा कर्नाटक (100.58 रुपये) , बिहार (105.90 रुपये), मध्य प्रदेश (107.23 रुपये) और लद्दाख (102.99 रुपये) को छोड़कर अधिकांश भाजपा शासित राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर नीचे है.
यह भी पढ़ें
UP Election: विधानसभा चुनाव लड़ने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया बड़ा बयान, पहली बार की टिप्पणी