Jagdalpur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जगदलपुर (Jagdalpur) कोतवाली में सहायक ग्रेड -1 क्लास के अधिकारी ने अपना एक जोड़ी जूता चोरी हो जाने को लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. साथ ही आरोपी को पड़कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. अधिकारी का कहना है कि उनका जूता 2600 रुपये का था और वह जूता (Shoe) उन्होंने दो से तीन बार ही पहना था. ऐसे में उनके घर पर एक चोर (Thieve) घुसा और उनका खास जूता चुराकर ले गया.


उधर, घर में लगे सीसीटीवी कैमरे से उस चोर की पहचान की जाए और उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और मुझे जूता वापस दिलाया जाए. इधर, कोतवाली पुलिस ने भी अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, और अज्ञात चोर की तलाश में जुट गई है. जगदलपुर में जूता चोरी होने को लेकर एफआईआर दर्ज कराने का यह पहला मामला है. 


आंगन में रखा जूता हो गया चोरी
कोतवाली थाना के इंचार्ज लीलाधर राठौर ने बताया कि शहर के दलपत सागर वार्ड निवासी ने शिकायत दर्ज कराई है जो कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी कार्यालय कोंडागांव में सहायक ग्रेड -1 के पद पर कार्यरत हैं. बीते 29 अगस्त को घर के आंगन में रखा जूता अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया. घर आने के बाद प्रार्थी ने देखा कि उनका एक जोड़ी जूता गायब है. ऐसे में उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखा तो एक चोर उनका जूता चोरी करते दिखाई दिया. इसके बाद उन्होंने थाना पहुंचकर जूता चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई.


प्रार्थी ने इसलिए दर्ज कराई शिकायत
प्रार्थी का कहना है कि उनका जूता काफी महंगा है. और उन्होंने उसे कुछ ही दिन ही पहना है. ऐसे में कोई चोर उनके घर में घुसकर उनका जूता चोर कर ले गयाय इसलिए उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई है और चोर की गिरफ्तारी की मांग करने के साथ उनका जूता भी वापस दिलाने की मांग पुलिस से की है. 


ये भी पढ़ें-  Bastar Crime News: बस्तर में जादू टोना के शक में शख्स की हत्या, कांट्रैक्ट किलर समेत 6 लोग गिरफ्तार