Chhattisgarh Election 2023: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में विशाल जनसभा को संबोधित करने पहुंच रहे हैं. केंद्र में भाजपा की सरकार को 9 साल पूरे होने पर लगातार भाजपा के राष्ट्रीय नेता और केंद्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं. हाल ही में 22 जून को गृह मंत्री अमित शाह के दुर्ग जिले के दौरे के बाद 30 जून को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिलासपुर पहुंचे हुए थे और आज 1 जुलाई को राजनाथ सिंह नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में पहुंच विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके कांकेर प्रवास को देखते हुए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. अपने तय कार्यक्रम के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोहपर 12 बजे पॅहुच कांकेर के रहने वाले पद्मश्री अजय मंडावी से मुलाकात करेंगे जिसके बाद शहर के नरहरदेव हाई स्कूल मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. छत्तीसगढ़ में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनाथ सिंह का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. विधानसभा के साथ-साथ बस्तर के लोकसभा सीटों में भी भाजपा अभी से तैयारी शुरू कर दी हैं...
जनसभा में एक लाख भीड़ जुटाने की तैयारी
राजनाथ सिंह के दौरे को देखते हुए 1 दिन पहले से ही कांकेर में तैयारियों का जायजा ले रहे प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बताया कि केंद्र में भाजपा सरकार के 9 साल पूरे होने पर लगातार भाजपा के राष्ट्रीय नेता और केंद्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं. जिसके तहत पहली बार राजनाथ सिंह नक्सल प्रभावित कांकेर जिला पहुंच रहे हैं. यहां रक्षा मंत्री सबसे पहले पद्मश्री अजय मंडावी से मुलाकात करेंगे जिसके बाद नरहरदेव हाई स्कूल मैदान में विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे .इस जनसभा में लगभग 1 लाख लोग पहुंचने की पूरी उम्मीद है. संभाग के सातों जिलों से बड़ी संख्या में लोग राजनाथ सिंह को सुनने पहुंच रहे हैं .अरुण साव ने बताया कि इसी मंच से राजनाथ सिंह छत्तीसगढ़ में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं में चुनावी बिगुल भी फूकेंगे...
कौन है पद्मश्री अजय मंडावी
कांकेर के रहने वाले अजय मंडावी ने अपने काष्ठ कला के हुनर से जेल में बंद करीब 400 से ज्यादा सरेंडर नक्सलियों और विचाराधीन बंदियों को प्रशिक्षण देकर उनके जिंदगी संवारने वाले अजय मंडावी को दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा नागरिक अलंकरण समारोह में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. करीब 40 सालों से अजय मंडावी काष्ठ कला से जुड़े हुए हैं और कई आत्म समर्पित नक्सलियों के जिंदगी सवार चुके हैं इस वजह से केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अजय मंडावी से आज कांकेर में मुलाकात करेंगे... केंद्रीय मंत्री के नक्सलगढ़ में दौरा को देखते हुए कांकेर में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं और 5 हजार से अधिक सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.