Chhattisgarh: कांग्रेस की बिलासपुर में संभागीय बैठक, CM बघेल भी हुए शामिल, कार्यकर्ताओं को दिया गया ये मंत्र
Chhattisgarh Election: कांग्रेस की संभागीय बैठक बिलासपुर में हुई. बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को 2023 विधानसभा चुनाव में जीतने का मंत्र दिया गया. इस बैठक में सीएम बघेल भी शामिल हुए.
Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस (Congress) का संभागीय बैठकों का दौर जारी है. जगदलपुर (Jagadalapur) के बाद कांग्रेस ने बिलासपुर (Bilaspur) में संभागीय बैठक की है. इस बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel),कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम सहित हजारों कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए.
इस बैठक में 2023 विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं को बिलासपुर संभाग के सभी 24 सीट जीतने का मंत्र दिया गया है. बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि अभी संभागीय बैठक का दौर चल रहा है. पहले जगदलपुर में बैठक की गई. आज बिलासपुर में बैठक की गई है. 8 जून को दुर्ग में संभागीय बैठक की जाएगी. इसके बाद विधानसभा स्तरीय बैठकों का दौर चालू होगा और जानकारियां ली जाएंगी.
सीएम बघेल ने क्या कहा
अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर मीडिया के द्वारा सवाल पूछे जाने पर सीएम बघेल ने कहा "अमित शाह 2018 विधानसभा चुनाव में बहुत दौरे किए थे और उन्होंने 65 पार का नारा दिया था. यह नारा कांग्रेस के लिए था." वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2023 विधानसभा चुनाव में हम 75 सीटों के साथ सरकार बनाएंगे. हम एकजुटता के साथ आगे जाएंगे और 2023 में हमें जनता का जनादेश में मिलेगा.
छत्तीसगढ़ चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर पूछे गए सवाल का भी जवाब दिया. मोहन मरकाम ने कहा कि टिकट मांगने का अधिकार सबको है. कांग्रेस के द्वारा सर्वे कराया जा रहा है, जो योग्य होगा पार्टी उसे टिकट देगी. चाहे वो महिला, पुरुष या युवा कोई भी हो. सर्वे में जो योग्य होगा, उन्हें 2023 विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया जाएगा.
8 जून को दुर्ग में होगी संभागीय बैठक
कांग्रेस की अगली संभागीय बैठक आठ जून को दुर्ग में होगी. ये बैठक दुर्ग के एक निजी होटल में होगी. इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री भुपेश बघेल और मोहन मरकाम सहित कई मंत्री और हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे. बता दें दुर्ग संभाग में 20 सीटें हैं, जिनमें से 18 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है. वहीं दो सीटों पर बीजेरी के विधायक हैं. इनमें राजनांदगांव सीट से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह विधायक हैं. वहीं वैशाली नगर सीट से विद्द्या रतन भसीन विधायक हैं. कांग्रेस इस बैठक में यह रणनीति बना सकती है कि दुर्ग संभाग के सभी 20 सीटों कैसे जीता जाए.