Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) के वनमंत्री मोहम्मद अकबर(Mohammad Akbar) के निर्देश पर लगातार अवैध प्रतिबंधित लकड़ियों की कटाई और तस्करी करने वालो कार्यवाही की जा रही है. इस क्रम में बिलासपुर वन विभाग(Bilaspur Forest Department) ने बड़ी कार्यवाही की है. वन विभाग ने भारी मात्रा में साल की लकड़ियों के तस्करी(Smuggling) के आरोप दो लोगो को पकड़ा है. विभाग ने इनके पास से अवैध लकड़ी समेत 85 लाख का माल जप्त किया है. 

 

दरअसल वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देश पर वन विभाग द्वारा लकड़ियों के अवैध परिवहन और कटाई पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है. बिलासपुर वन मंडल की टीम द्वारा भारी मात्रा में साल लकड़ी का अवैध रूप से बिहार के पटना परिवहन करते पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की गई है. वनमण्डलाधिकारी बिलासपुर कुमार निशांत के निर्देश पर वन विभाग के संयुक्त दल ने एक साथ बेलग़हना रेंज अंतर्गत भेलवाटिकरी के पास 16 चक्का टाटा वाहन में ताज़ा गीला साल (सरई) 10 नग लकड़ी भरा हुआ एवं 1 नग हाईड्रा मशीन को जप्त किया गया.

 

साल की लकड़ी समेत 85 लाख माल जप्त
मौके पर लगभग 30 नग लकड़ी अवैध कटाई कर संग्रहण कर रखा हुआ लावारिश हालात में मिला. जप्त वाहन 16 चक्का वाहन की अनुमानित क़ीमत 50 लाख रूपए, जप्त लकड़ी की क़ीमत 20 लाख रूपए एवं हाईड्रा मशीन की क़ीमत 15 लाख रूपए हैं. जप्त वाहन, हाईड्रा मशीन एवं वनोपज की कुल क़ीमत 85 लाख रूपए आंकी गई. वन विभाग अब इस मामले की जांच में जुट गया है विभाग जप्त लकड़ी का माप-जोख कर रहे हैं.

 

भारतीय वन अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही
वन विभाग के टीम ने मौके पर लकड़ी के संबंध में कोई वैध कागजात की माँग की गई लेकिन कोई कागजात नहीं दिखाने विभाग दोनों आरोपियों पर भारतीय वन अधिनियम, छत्तीसगढ़ अभिवहन नियम, छत्तीसगढ़ ब्यापार विनीयमन अधिनियम, लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मुकेश कुमार निवासी खैरा पोस्ट उसरी थाना मेंहदिया जिला अलवर (बिहार), भोला कुमार निवासी बेलसार, जिला अलवर (बिहार) के ऊपर वन अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं.

 

बिलासपुर डीएफओ के निर्देश की गई कार्यवाही
डीएफओ बिलासपुर कुमार निशांत को मुखबिर से सूचना मिला की भारी मात्रा मे साल लकड़ी का अवैध रूप से अन्य राज्य बिहार पटना परिवहन किया जा रहा हैं. सूचना मिलते ही वनमण्डलाधिकारी कुमार निशांत द्वारा वन अमला उड़नदस्ता बिलासपुर, बेलग़हना के वन कर्मीयों विगत 5 से 6 दिनों तक लगातार गश्त करने का निर्देशित किया गया. उड़नदस्ता दल एवं बेलगहना रेंज के स्टाफ लगातार रात में गस्त कर रहे हैं इसी दरमियान विभाग को सूचना मिली कि कुछ लोग बड़े ट्रक में अवैध लकड़ी की तस्करी कर रहे हैं जिस पर तत्काल वन विभाग मौके पर पहुंची.
  

 

वन विभाग को देख मुख्य तस्कर हुवे फरार
वन विभाग की टीम ने लकड़ी के संबंध में वाहन चालक मुकेश कुमार से पूछताछ करने पर वाहन चालक द्वारा बताया गया की लकड़ी कटाई, लकड़ी परिवहन के संबंध में मेरे पास कोई वैध कागजात नहीं हैं. वाहन चालक ने बताया की वह बिहार से चावल लेकर राजनांदगाव आया हुआ था तो रायपुर ट्रांसपोर्ट नगर के ट्रांसपोर्टर द्वारा मुझे बेलग़हना के भेलवाटिकरी में यहां लाकर लकड़ी को लोड करा रहे हैं. वन विभाग की टीम को देख कर लकड़ी मालिक और लकड़ी लोड कराने वाला व्यक्ति फरार हो गया. जिसकी तलाश जारी है.