रायपुर: छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार एक अनोखी और कांग्रेस के कार्य करने के तरीके से बिल्कुल विपरीत योजना लाने जा रही है. योजना है कि छत्तीसगढ़ सरकार अब गरीबों से गाय का गोबर ख़रीदेगी. सरकार गाय का गोबर खरीदने की योजना लाने वाली है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 21 जुलाई को इस योजना की शुरुआत करेंगे. प्रदेश का कोई भी व्यक्ति अब 1.50 रू प्रति किलो के हिसाब से गोबर बेच सकता है. हालांकि जब इस योजना को शुरू करने की बात हुई थी तो विपक्ष के कई नेताओं ने सरकार की नीतियों को मज़ाक़ बनाया था लेकिन अब सामाजिक संगठनों और राज्य के अलग अलग वर्गों से सरकार की इस योजना को काफ़ी समर्थन मिल रहा है.
दरअसल गाय ,राम मंदिर , गोबर, गंगा इत्यादि जैसे मुद्दों पर कांग्रेस अब धीरे-धीरे अपना रुख बदल रही है क्योंकि 2014 के चुनाव की हार के बाद चाहे वो एंटनी कमेटी की रिपोर्ट हो या फिर जनता का रुख दोनों में ही कांग्रेस का झुकाव एक विशेष धर्म की और बताया गया था लेकिन अब गाय और गोबर जैसी योजनाओं से पार्टी अपनापन दिखा रही है. इतना ही नहीं 2017 के गुजरात के विधानसभा चुनाव को याद करेंगे तों राहुल का जनेऊ धारी बनना और पूरे नवरात्रों कीर्तन में जाना यह सब एक रणनीति का ही हिस्सा था.
यह भी पढ़ें: JDU-LJP के तनातनी के बीच रामविलास पासवान बोले- चिराग जो फैसला लेंगे हम उनके साथ हैं