Kanker news -छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर के चंबेला गांव में एक निर्माणाधीन राइस मिल की 20 फीट ऊंची दीवार मजदूरों पर गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई है जबकि 12 मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए हैं. घायल मजदूरों को कांकेर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहाँ उनका इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि  कुल 15 मजदूर निर्माण कार्य मे लगे हुए थे उसी दौरान राइस मिल की दीवार भरभरा कर मजदूरों पर गिर गई और यह हादसा हुआ. घायल में कुछ मजदूरो को सिर में काफी गंभीर चोट आई है.  जिसके चलते उन्हें रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है.


मजदूरों की सेफ्टी के लिए नहीं थे इंतजाम
भानुप्रतापपुर के एसडीएम प्रतिक जैन ने बताया कि चाबेला गांव के निजी जमीन में यशवंत राठी के द्वारा राइस मिल का निर्माण किया जा रहा था इस काम में मजदूरों की सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए थे. वही घटिया निर्माण करने के चलते अचानक से 20 फीट ऊंची दीवार भरभरा कर मजदूरों पर गिर गई और उसके नीचे 13 मजदूर बुरी तरह से दब गए. जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई और 12 मजदूर घायल हो गए. एसडीएम ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है साथ ही जमीन की टेस्टिंग की गई है. और यह भी  जानकारी ली जा रही है कि कहीं  दलदल जमीन में इतनी बड़ी दीवार खड़ी तो नहीं की जा रही थी. सारे पहलुओं की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने के की भी बात एसडीएम ने कही है. फिलहाल घायल मजदूरों  में गंभीर रूप से घायल मजदूरों को बेहतर इलाज के लिए  रायपुर रिफर करने की तैयारी की जा रही है.


प्रशासन की टीम घटना की जांच में जुटी
गौरतलब है कि इस घटना के बाद मजदूरों की सुरक्षा पर सवालिया निशान उठ रहे है. शहर में निर्माण कार्यो में तेजी देखी जा रही है लेकिन इन निर्माण कार्यों में सुरक्षा दिशा निर्देशों का धड़ल्ले से उल्लंघन किया जा रहा है. निर्माण स्थलों पर अधिकांश मजदूर जोखिम उठाकर काम करते हैं. हालांकि ऐसे जगहों पर काम करते समय मजदूरों को हेलमेट और  जूते जैसे सुरक्षा उपकरण अनिवार्य है. लेकिन शहर में इन मापदंडों का कोई पालन नहीं हो रहा है. इधर प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी  भी  निजी और सरकारी कामों में इन मापदंडों को पालन कराने में  कोई रुचि नहीं दिखा रहे है. जिसके चलते जिले के चबेला गांव में इतना बड़ा हादसा हुआ है और एक मजदूर को अपनी जान गवानी पड़ी है.