Bastar Crime News: बस्तर में जादू टोना के शक में शख्स की हत्या, कांट्रैक्ट किलर समेत 6 लोग गिरफ्तार
Bastar: जगदलपुर सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि कांट्रैक्ट किलर ने पूछताछ में पता चला कि, सिरहा मंगड़ू के गांव के ही रहने वाले चार ग्रामीणों ने शख्स की हत्या करने के लिए सुपारी दी थी.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) जिले के भानपुरी इलाके में जादू टोना के शक में गांव के सिरहा की हत्या करवा दी गई है. साथ ही बाकायदा इस काम के लिए दो कॉन्ट्रैक्ट किलर को 85 हजार रुपये भी दिए गए. इसके बाद दोनों कांट्रैक्ट किलर ने बड़ी बेहरमी से गांव के सिरहा की हत्या की. हत्यारे ने सबसे पहले सिरहा के सिर पर डंडे से वार किया फिर उसके घायल होने पर उसे घसीट कर झाड़ियों की तरफ ले गए जहां फिर से कई बार उसके सिर पर वार किया और उसके बाद अपने पैरों से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.
इस वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारों ने एक सुनसान जगह पर शव को ले जाकर नाले मे फेंक दिया और फरार हो गए, लेकिन दोनों हत्यारे पुलिस के चंगुल से बच नहीं पाए. आखिरकार पुलिस ने इस मामले की छानबीन के बाद दो कांट्रैक्ट किलर समेत सिरहा के हत्या में शामिल कुल 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सिरहा की हत्या की सुपारी देने वाले कोई और नहीं बल्कि इस गांव के रहने वाले 4 ग्रामीण थे, जिन्होंने किसी को शक न हो इसके लिए दो कांट्रैक्ट किलर को 85 हजार रुपये देकर सिरहा की हत्या करवा दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्जेहें गिरफ्लतार कर लिया है.
गांव के 4 ग्रामीणों ने रची हत्या की साजिश
जगदलपुर सिटी एसपी विकास कुमार ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, भानपूरी थाना क्षेत्र के खंडरसरा गांव के मरदिया पारा का रहने वाला सिरहा मंगडू बघेल गांव में झाड़ फूंक का काम करता था. बीते 8 अगस्त को उसकी हत्या हुई और इस वारदात के करीब 5 दिन बाद उसकी सड़ी गली लाश एक नाले में मिली. पुलिस शव बरामद कर मामले की जांच में जुट गई. जांच में पुलिस को पता चला कि इसी गांव के रहने वाले रामधर मंडावी, मनीराम बघेल , कसरू बघेल और सुकमन पोड़ियामी का सिरहा मंगड़ू बघेल से हमेशा विवाद होते रहता था. जब पुलिस ने इन्हें हिरासत में लिया और पूछताछ की तो पता चला कि इन चारों ने भानपुरी के रहने वाले कालीचरण कश्यप और कोंडागांव जिले के रहने वाले विजय मंडावी नाम के दो कांट्रैक्ट किलर को सिरहा के मर्डर करने की सुपारी दी थी.
किलर ने बेरहमी से की हत्या
इनके बीच 85 हजार में सौदा तय हुआ था. मर्डर से पहले 40 हजार रुपये एडवांस में भी दिए थे. इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को भी हिरासत में लिया. जब इनसे पूछताछ की गई तो इन्होंने जुर्म कबूल कर लिया और हत्या का राज खोला. हत्यारों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि 8 अगस्त को सिरहा मंगडू जब बाजार से घर लौट रहा था उसी समय दोनों ने उसे घेर लिया और इसके बाद आरोपी विजय मंडावी ने मंगड़ू के सिर पर डंडे से वार किया. जब वह पूरी तरह से बेसूध हो गया तो उसे घसीट कर एक सुनसान जगह पर ले गए और इसके बाद फिर से सिर पर डंडे से 5 से 6 बार किया. हालांकि इसके बाद भी मंगड़ू की सांसें चलती रही तो उसके गले को पैर से जोर-जोर से दबाकर उसे मार डाला,.
इस वारदात के बाद दोनों कांट्रैक्ट किलर ने हत्या में इस्तेमाल की गई डंडे को उसी जगह झाड़ियों में छुपा दिया, फिर अपनी बाइक पर शव को लादकर वारदात वाली जगह से करीब 7 से 8 किलोमीटर दूर ले जाकर बरसाती नाले में शव को फेंक दिया. इसके बाद दोनों फरार हो गए. जब लाश पूरी तरह से गल गई और बदबू आने लगी तो इसकी जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुट गई.
कांट्रैक्ट किलर को दिए 85 हजार रुपये
जगदलपुर सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि दोनों कांट्रैक्ट किलर से कड़ाई से पूछताछ के बाद पता चला कि, सिरहा मंगड़ू के गांव के ही रहने वाले रामधर मंडावी, मनीराम बघेल , कसरू बघेल और सुखमन पोडियामी के परिवार में पिछले डेढ़ साल के अंदर किसी ना किसी के सदस्य की मौत हो रही थी. इन ग्रामीणों को शक था कि सिरहा मंगडू के जादू टोना से उनके घर के सदस्यों की मौत हो रही है. इसलिए उसकी हत्या करने के लिए इन्होंने दो कांट्रैक्ट किलर को हत्या की सुपारी दी थी. उनका मानना था कि सिरहा मंगडु की हत्या के बाद सब ठीक हो जाएगा. इसलिए उसकी हत्या की साजिश रची थी. फिलहाल, इस हत्या में शामिल कुल 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है..
अंधविश्वास के चलते हो रही ग्रामीणों की हत्या
बस्तर में जादू टोना के नाम पर अंधविश्वास के चलते किसी ग्रामीण की हत्या का यह पहला मामला नहीं है. हर साल जादू टोना के शक में कई ग्रामीणों की हत्या कर दी जाती है. हालांकि इसके लिए पुलिस जागरूकता अभियान चलाने की भी बात कहती है, लेकिन बस्तर में आज भी जादू टोने के नाम पर ग्रामीणों की हत्या होना आम बात हो चली है और खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे हत्या के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है.