Petrol Diesel Price: भारत में हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) घटते-बढ़ते रहते हैं. प्रतिदिन सुबह जारी किए जाने वाले पेट्रोल-डील के दाम अंतरराष्ट्रीय मार्केट (International Market) में कच्चे तेल (Crude Oil Price) की कीमतों के आधार पर तय किए जाते हैं. कभी तो पेट्रोल-डीजल के दाम अचानक आसमान छूने लगते हैं तो कभी अचानक ही सामान्य हो जाते हैं. लेकिन कभी भी स्थिर नहीं रहते.
अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी या कटौती होती रहती है. राजस्थान, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों में कल की तुलना में पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Price) में कहीं कमी आई है तो कहीं इजाफा हुआ है.
राज्यों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम -
राजस्थान में 4 मार्च को पेट्रोल की कीमत 108.44 रुपए प्रतिलीटर है. 3 मार्च की तुलना में दामों में 0.59 पैसे की कटौती हुई है. वहीं डीजल के दाम 0.53 प्रतिलीटर घटकर 93.69 रुपए हो गए हैं.
मध्य प्रदेश में पेट्रोल के दाम 0.18 पैसे बढ़कर 109.61 रुपए हो गए हैं. डीजल की कीमत 0.16 पैसे बढ़कर 94.81 रुपए प्रतिलीटर हो गई है.
छत्तीसगढ़ की बात करें तो पेट्रोल की कीमतों में 0.34 पैसे की कमी आई है जिसके बाद पेट्रोल की कीमत 103.08 रुपए हो गई है. वहीं डीजल के दाम 0.33 घटकर 96.06 रुपए प्रतिलीटर हो गए हैं.
अंतिम बार 21 मई, 2022 को में बड़ा बदलाव
बता दें कि लंबे अरसे से देश में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. आखिरी बार 21 मई, 2022 को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ा बदलाव हुआ था. उस समय केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की एक्साइज ड्यूटी में 8 रुपये और 6 रुपये की बड़ी कटौती की थी. इसके बाद से ये दाम लगभग स्थिर बने हुए हैं. गौरतलब है कि भारत में पेट्रोल की कीमतें गतिशील ईंधन मूल्य निर्धारण प्रणाली पर आधारित हैं और इसलिए यह आमतौर पर घटती-बढ़ती रहती है. भारत में हर रोज पेट्रोल के रेट सुबह 6 बजे जारी किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: MP News: दो दिन बाद 64 साल के हो जाएंगे CM शिवराज, जन्मदिन को यादगार बनाने का ये है प्लान