Chhattisgarh Road Accident: NH-63 पर तेज रफ्तार बस और ट्रक की भीषण टक्कर, दो यात्रियों की दर्दनाक मौत
NH-63 Accident: एनएच 63 पर 6 महीने में 30 से ज्यादा सड़क हादसे हो चुके हैं. शुक्रवार को एक बस और एक ट्रक अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गए. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई.
Bastar Road Accident News: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के कोड़ेनार इलाके में शुक्रवार (29 सितंबर) शाम को नेशनल हाइवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें यात्री बस और एक ट्रक की आमने-सामने से टक्कर होने की वजह से बस में सवार दो यात्रियों की मौत हो गई है. जबकि 10 से ज्यादा यात्री बुरी तरह से घायल हो गए हैं. हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव का शुरू कर दिया. इन घायलों में 8 साल की एक मासूम बच्ची की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है, जिसे शुक्रवार देर रात बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि यात्री बस बीजापुर से जगदलपुर आ रही थी. इसी दौरान नेशनल हाईवे-63 में कोड़ेनार के पास विपरीत दिशा से आ रही ट्रक और बस की टक्कर हो गई. ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और ट्रक के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए और बस के सामने बैठे यात्री बुरी तरह से घायल हो गए. इस हादसे एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई. हालांकि दोनों मृतकों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है.
बस्तर एडिशनल एसपी निवेदिता पॉल से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार (29 सितंबर) की शाम को बीजापुर से एक यात्री बस जगदलपुर आ रही थी, तभी कोड़ेनार थाना के पहले विपरीत दिशा से आ रही ट्रक और बस की आमने-सामने से टक्कर हो गई.,
ट्रक ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार होने की वजह से दोनों ही वाहनों के ड्राइवर ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया, जिससे दोनों वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसा ट्रक चालक की लापरवाही बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कोड़ेनार पुलिस की टीम पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को पहले कोड़ेनार स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, यहां इलाज के दौरान एक महिला और एक पुरुष यात्री की मौत हो गई. हादसे में गंभीर रूप घायल 10 से ज्यादा यात्रियों को डिमरापाल अस्पताल ले जाया गया.
दुर्घनटाग्रस्त वाहनों को हटा कर आवगमन किया गया बहाल
देर रात तक जिला प्रशासन की पूरी टीम अस्पताल पहुंची और इनमें से गंभीर रूप से घायल एक 8 साल की बच्ची को तुरंत रायपुर रेफर कर दिया गया. बाकी घायलों का ईलाज डिमरापाल अस्पताल में किया जा रहा है. एएसपी ने बताया कि इस हादसे में मारे गए दो यात्रियों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है. फिलहाल एक्सीडेंट हुए दोनों ही वाहनों को नेशनल हाईवे से हटा दिया गया है और आवागमन को सुचारु रुप से बहाल कर दिया गया है.
नेशनल हाईवे- 63 पर लगातार हो रहे सड़क हादसे
गौरतलब है कि इस नेशनल हाईवे में पिछले 6 महीनो में 30 से ज्यादा सड़क हादसे हो चुके हैं. इस हादसे में कई लोगों की जान भी चली गई है, बावजूद इसके यात्री बस और ट्रकों के रफ्तार में पुलिस प्रशासन और क्षेत्रीय परिवहन विभाग लगाम लगाने में नाकाम रहा है. आए दिन लापरवाही और तेज रफ्तार से कई घरों के चिराग बुझ चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के इस MLA को क्यों कहा जाता है 'एक्टिवा वाला' विधायक? खुद का दफ्तर भी नहीं बनाया