Bastar: बस्तर में शहीदी सप्ताह मनाने जुटे हजारों की संख्या में नक्सली, शक्ति प्रदर्शन करने के लिए जारी की तस्वीर
Chhattisgarh News: बस्तर में नक्सलियों की शहीदी सप्ताह ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. बस्तर के अज्ञात जगह में बड़ी संख्या में नक्सली जुटे थे जिसकी जानकारी पुलिस के आला अधिकारी को भी है.
Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) में हर साल माओवादी संगठन अपने साथियों की याद में 28 जुलाई से 3 अगस्त के बीच शहीदी सप्ताह मनाते हैं, और इस शहीदी सप्ताह के दौरान वे अपनी ताकत दिखाते हैं. इस साल भी नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी संख्या में अपनी मौजूदगी दिखाते हुए शहीदी सप्ताह के आयोजन का फोटो और वीडियो जारी किया है.
इस तस्वीर में नक्सली हजारों की संख्या में ग्रामीणों के साथ इकट्ठे होकर शहीदी सप्ताह मना रहे हैं, हालांकि अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि बस्तर के किस इलाके में नक्सलियों ने इतनी बड़ी संख्या में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए ग्रामीणों के बीच शहीदी सप्ताह मनाया है लेकिन बताया जा रहा है कि इस आयोजन में सेंट्रल कमेटी के इनामी नक्सली भी मौजूद थे.
पुलिस की बढ़ी चिंता
एक तरफ पुलिस बस्तर संभाग के जिलों में पिछले कुछ सालों से नक्सलियों के बैकफुट पर होने का दावा करती आई है, वहीं दूसरी तरफ इस साल भी नक्सलियों ने अपने शहीदी सप्ताह के आयोजन के दौरान इतनी बड़ी संख्या में अपनी मौजूदगी दिखाई. जिससे पुलिस की चिंता बढ़ा गई है. बताया जा रहा है कि सुबह से शाम तक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें नक्सली संगठन के नाट्य चेतना मंडली ने अलग अलग कार्यक्रम का आयोजन किया और सभा स्थल के आसपास विशाल रैली भी निकाली.
स्मारक बनाकर दी श्रद्धांजलि
उधर, खुले मैदान में नक्सलियों ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया और करीब 64 फीट ऊंचा स्मारक बनाकर मारे गए नक्सलियों के याद में उन्हें श्रद्धांजलि दी. बस्तर पुलिस का दावा है कि वह पूरी तरह से सतर्क है. बस्तर के आईजी सुंदरराज पी. का कहना है कि नक्सली हर साल शहीदी सप्ताह के दौरान इस तरह के आयोजन करते हैं. हालांकि नक्सली काफी सुरक्षित जगह को चुनकर इस तरह के आयोजन करते हैं.
इन राज्यों में चलाया जाएगा अभियान
आईजी ने कहा कि जिन इलाकों में नक्सलियों की सक्रियता देखी जा रही है उन जगहों में लगातार एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है ,वही हाल ही में हैदराबाद में महाराष्ट्र, तेलंगाना ,छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश के पुलिस के आला अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई है, जिसमें चारों राज्यों की पुलिस द्वारा नक्सलियों के ठिकानों पर जॉइंट ऑपरेशन लॉन्च करने का निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Elections: इस विधानसभा सीट के दौरे से 'कतराते' आए हैं छत्तीसगढ़ के सीएम! जानें- क्या है इसका राज?