(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में होंगे 555 उम्मीदवार, जानें- कब होगी वोटिंग?
Raipur News: छत्तीसगढ़ में होने वाले नगर निकाय और पंचायत चुनाव के लिए 555 उम्मीदवार चुनावी मैदान पर उतरे हैं. पार्षद के लिए 18 और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 537 उम्मीदवार मैदान में उतरे है.
Chhattisgarh Urban Body Election 2023: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की नगर पालिकाओं (Municipalities) और त्रिस्तरीय पंचायतों (Three Tier Panchayats) में खाली पड़े पदों के लिए 555 उम्मीदवार (Candidate) चुनावी मैदान में उतरे हैं. निर्वाचन प्रक्रिया के तहत 12 जून को नाम वापसी के बाद अब कुल 555 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. नगर पालिकाओं में पार्षद के खाली 8 पदों के लिए 18 उम्मीदवारों और त्रिस्तरीय पंचायतों की कुल 198 सीटों के लिए 537 उम्मीदवारों के बीच चुनाव होगा.
पार्षद चुनाव के लिए 27 जून को होगा मतदान
छत्तीसगढ़ में कुल 9 नगर पालिकाओं में खाली पड़े पार्षद के कुल 9 पदों के लिए चुनाव होना है जिनमें नगर पंचायत खोंगापानी के पार्षद के पद के लिए निर्विरोध चुनाव की स्थिति बनने से अब पार्षद के मात्र 8 सीटों के लिए चुनाव होगा. पार्षद की इन 8 सीटों में से 6 सीटों पर 2-2 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. पार्षद की 2 सीटों पर त्रिकोणीय चुनाव होगा. नगर पालिका परिषद चांपा, नगर पंचायत खरोरा, तुमगांव, नगर पालिक निगम दुर्ग, नगर पालिका परिषद अहिवारा एवं बेमेतरा, नगर पंचायत अंबागढ़-चौकी एवं नगर पालिका परिषद कोण्डागांव के पार्षद के रिक्त एक-एक पद के लिए मतदान 27 जून मंगलवार को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. वहीं मतगणना और परिणामों की घोषणा 30 जून शुक्रवार को होगी.
पार्षद चुनाव के लिए 18 उम्मीदवार मैदान में
गौरतलब है कि नगर पालिकाओं के खाली पार्षद के पद के लिए 2 जून से 9 जून तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया गया. 10 जून को नाम निर्देशन पत्रों की जांच और 12 जून को दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी हुई. छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्षद के रिक्त 9 पदों के लिए कुल 33 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया था. जांच प्रक्रिया के तहत 2 नाम निर्देशन पत्र में निरस्त कर दिए गए थे. 12 जून को 12 अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लेने के बाद अब कुल 18 उम्मीदवार चुनावी मैदान में होंगे.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सुबह 7 से 3 बजे तक होगा मतदान
इसी तरह त्रिस्तरीय पंचायतों के खाली पदों के लिए जारी निर्वाचन प्रक्रिया के तहत नाम वापसी के बाद पंच के लिए 304, सरपंच के लिए 22 और जनपद सदस्य के 2 पदों के लिए निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति बनी है. पंच के 144 पदों के लिए 361 अभ्यर्थियों, सरपंच के 50 पदों के लिए 166, जनपद सदस्य के 3 सीटों के लिए 8 और जिला पंचायत सदस्य की खाली एक सीट के लिए 2 अभ्यर्थियों के बीच चुनाव के लिए 27 जून मंगलवार को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा और नतीजों की घोषणा 30 जून को की जाएगी.
इस वार्ड में बनी निर्विरोध जीत की स्थिति
आपको बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायतों के पंच पद के 161 सीटों, सरपंच के 25 और जनपद सदस्य की 2 सीटों के लिए एक भी नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. इसी तरह मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले की नगर पंचायत खोंगापानी के खाली वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद पद के लिए कुल 3 नामांकन दाखिल किए गए थे. नामांकन पत्रों की की जांच के दौरान 02 उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र निरस्त होने के कारण यहां निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति बनी है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: सीएम भूपेश बघेल ने ‘जल मितान-युवा उद्यमी' परियोजना का किया शुभारंभ, युवाओं को सौंपे टूल किट