Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में विधानसभा (Chhattisgarh Election 2023) चुनाव को लेकर कुछ महीने ही बचे है. राजनीति पार्टियों की तैयारी के साथ निर्वाचन आयोग (Election Commission) की भी तैयारी तेज हो गई है. राज्य में 2 अगस्त राज्य के कुल वोटर्स की संख्या का प्रकाशन करेगी और इसी दिन से छूटे हुए मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट (Voter list) में नाम जुड़वाने के लिए बड़े स्तर में अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान ऐसे युवा जिनका आने वाले 1 अक्टूबर तक उम्र 18 साल के होने वाले है. वें सब वोटर आईडी बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.
1 करोड़ 96 लाख मतदाता तय करेंगे किसकी बनेगी सरकार
दरअसल, निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार इस साल अब तक फर्स्ट टाइम वोटरों की संख्या 4 लाख से अधिक बढ़ चुकी है. इन युवाओं मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाय है. इसके साथ राज्य में वर्तमान समय तक कुल मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 96 लाख हो गई है. वहीं विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे निर्वाचन आयोग ने बताया है कि 2 अगस्त से ही राज्य में विशेष ग्राम सभा में मतदाता सूची का वाचन भी किया जाएगा. विधानसभा और जिला स्तर पर भी विशेष कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजन में मतदाता सूची को शुद्ध बनाने जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे. इसके अलावा यह मतदाता सूची राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाइट ceochhattisgarh.nic.in में भी होस्ट की जाएगी.
1 अक्टूबर तक चलेगा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का अभियान
मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के दिन से 31 अगस्त तक निर्धारित प्रारूपों में बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा दावा-आपत्ति प्राप्त किए जाएंगे. 30 दिनों की इस अवधि के दौरान चार दिन, 12-13 अगस्त (शनिवार-रविवार) और 19-20 अगस्त (शनिवार-रविवार) को बूथ स्तर पर विशेष शिविर का भी आयोजन होगा. इस दौरान 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले युवा मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म-6 के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे. मृत, डुप्लीकेट या स्थाई रूप से स्थानांतरित मतदाताओं के नाम विलोपन के लिए फॉर्म-7 के माध्यम से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे. ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए वोटर हेल्पलाइन एप और वोटर सर्विस पोर्टल भी उपलब्ध है. बीएलओ द्वारा फॉर्म भरने के लिए बीएलओ एप का प्रयोग किया जाएगा.
4 अक्टूबर को वोटर लिस्ट के अंतिम प्रकाशन होगा
31 अगस्त तक प्राप्त होने वाले दावा-आपत्तियों की साप्ताहिक सूची सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक कर दी जाएगी. साप्ताहिक रूप से इस सूची का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाइट पर भी प्रकाशन किया जाएगा. 22 सितम्बर तक सभी दावा-आपत्तियों का निराकरण कर 4 अक्टूबर 2023 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन फॉर्म-16 में किया जाएगा. अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची को वेबसाइट में होस्ट करने के साथ-साथ इसकी एक हार्ड और एक सॉफ्ट कॉपी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जिला स्तर पर प्रदान की जाएगी.
फर्स्ट टाइम वोटर की संख्या 4 लाख से ज्यादा
छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगले ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में चार लाख 25 हजार 698 मतदाता 18-19 आयु वर्ग के हैं. दिव्यांग मतदाताओं की संख्या एक लाख 47 हजार 364 और 767 तृतीय लिंग समुदाय के मतदाता है. राज्य में मतदाता सूची का लिंगानुपात 1002 है और मतदाता-जनसंख्या अनुपात 64.65 प्रतिशत है. कंगाले ने प्रदेश के नागरिकों से पुनरीक्षण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर मतदाता सूची को और अधिक शुद्ध और त्रुटिरहित बनाने के लिए अधिक से अधिक ऑनलाइन आवेदन करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: 56 सालों में 14 हजार से अधिक नक्सलियों की हुई मौत, माओवादी संगठन ने दी जानकारी