Sukma News: कोंटा ब्लॉक में पेदाकुर्ति पोटा केबिन आश्रम के 100 बच्चे एक साथ बीमार हो जाने से हड़कंप मच गया है. 17 बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोरनापाल में भर्ती कराया गया है. अन्य बीमार बच्चों का इलाज पेदाकुर्ति पोटाकेबिन आश्रम में ही किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि जांच में दो बच्चे डेंगू पॉजिटिव और 5 बच्चे मलेरिया से ग्रसित पाए गए हैं. सभी बीमार बच्चों की उम्र 10 से 12 साल है. एक साथ बड़ी संख्या में बच्चों के बीमार होने से शिक्षा विभाग और प्रशासन स्तर पर हड़कंप मचा हुआ है. राहत की बात है कि कोई भी बच्चा गंभीर रूप से बीमार नहीं है. लेकिन एक साथ बच्चों के बीमार होने से पोटा केबिन अधीक्षक की लापरवाही साफ नजर आ रही है.
पेदाकुर्ति आश्रम पोटा केबिन के कर्मचारियों का कहना है कि शिक्षा विभाग की तरफ से संचालित पोटाकेबिन आश्रम में रहकर पढ़ाई कर रहे छात्र सुकमा और कोंटा ब्लॉक के रहनेवाले हैं. कुछ दिन पहले अचानक कुछ बच्चों की तबीयत बिगड़ी थी. दवाई देने के बाद बच्चे ठीक नहीं हुए. धीरे धीरे लगभग 100 बच्चों को उल्टी और तेज बुखार की शिकायत होने लगी. इतनी बड़ी संख्या में बच्चों की तबीयत बिगड़ते देख दोरनापाल सामुदायिक केंद्र में जांच कराया गया. जांच में दो बच्चों की डेंगू की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और 5 से अधिक बच्चे मलेरिया पॉजिटिव पाए गए हैं. अन्य बच्चों को भी तेज बुखार है. हालांकि अभी भी कुछ बच्चों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है.
इलाज में लापरवाही पर कलेक्टर ने कार्यवाही की कही बात
बताया जा रहा है कि तबीयत बिगड़ने के बाद सही समय पर बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक नहीं पहुंचाया गया. दवा से बच्चों की स्थिति में सुधार नहीं हुआ. धीरे-धीरे बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी और बड़ी संख्या में बच्चे बीमार होने लगे. सुकमा कलेक्टर एस हरीश का कहना है कि हॉस्पिटल स्टाफ को बीमार बच्चों का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही पोटा केबिन आश्रम के अधीक्षक से भी पूरी जानकारी ली जा रही है. कलेक्टर ने इलाज में लापरवाही की पुष्टि होने पर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है. बीमार बच्चों का इलाज डॉक्टरों की टीम की देखरेख में हो रहा है.
Surguja News: सरगुजा में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक पलटने से ड्राइवर की मौत, क्लीनर की हालत बेहद गंभीर