Balod News: छत्तीसगढ़ में भाटापारा के बलौदा बाजार के अर्जुनी क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक ट्रक और पिकअप की टक्कर हो गई. इस हादसे में 2 बच्चों सहित 11 लोगों की  मौत हो गई. वहीं हादसे में 15 लोग घायल हो गए. इन घायलों में 2 की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. तीनों घायलों को बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है. घटना स्थल और अस्पताल पर अफरा तफरी मच गई है.


ये हादसा गुरुवार रात को हुआ है. इस पिक अप में 20 से 25 लोग सवार थे. खमरिया के पास दूसरी तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने इस पिक अप को टक्कर मारी. इसके बाद पिकअप अनियंत्रित होकर 20 फिट आगे सड़क के किनारे गिरी. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है. इसमें 2 बच्चे भी शामिल है. हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने  इस सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया है. उन्होंने मृतकों के परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस घटना के घायलों को इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने और मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के भी निर्देश दिए हैं.


साहू परिवार में छाया मातम


आपको बता दें कि ये साहू परिवार था. सिमगा ब्लाक के खिलोरा गांव के साहू परिवार के यात्री थे. ये सभी अपने रिश्तेदार के यहां पारिवारिक कार्यक्रम में भाटापारा के पास अर्जुनी गांव गए थे. ये लोग एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अर्जुनी गए थे. यहां से रात 11 से 12 बजे के बीच पिक अप में सभी लोग वापस लौट रहे है. तभी खमरिया के पास पिकअप वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में घायलों के इलाज के लिए  उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.


फुटबॉल की तरफ उछला सवारियों से भरा ट्रक 


मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक की रफ्तार बहुत तेज थी और पिक अप में बड़ी संख्या में यात्री सवार थे. टक्कर के बाद पिक अप फुटबॉल की तरफ उछल कर 20 फीट दुर जाकर गिरा. पिकअप के परखच्चे उड़ गए थे. इसके बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि पिकअप में सवार यात्रियों की कितनी चीख पुकार मची होगी. घटना स्थल पर अभी भी मृतक लोगो के अवशेष बचे हुए हैं. 


ये भी पढ़ें:- Chhattisgarh: बिस्वा भूषण हरिचंदन बने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल, चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी ने दिलाई शपथ