Coronavirus Update Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कोरोना (Corona) के नए मरीज मिलने का सिलसिला जारी है. रोजाना 100 से अधिक नए संक्रमितों की पहचान हो रही है. पिछले 24 घंटे में 161 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. इसके बाद राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1040 हो गई है. कोरोना की तीसरी लहर के बाद पहली बार सक्रिय मरीजों की संख्या एक हजार पार हुई है.
दुर्ग जिले में कोरोना के मामले बढ़े
दरअसल स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश भर में शनिवार को 11 हजार 585 सैंपलों की जांच हुई. इसमें 161 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और 104 संक्रमित मरीज कोरोना से ठीक हुए है. लेकिन अब राज्य की औसत पॉजिटिविटी दर बढ़कर 1.39 प्रतिशत हो गई है. शनिवार को दुर्ग जिले में सर्वाधिक 37 नए मरीज मिले है. इससे पहले जून महीने में रायपुर कोरोना का केंद्र था अब दुर्ग में ज्यादा मामले सामने आ रहे है.
इन जिलों में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
अब जिलेवार नए मरीजों की बात करें तो प्रदेश में शनिवार को 18 जिला में कोरोना पॉजिटीव मरीज मिले है. इसमें दंतेवाड़ा धमतरी, बलरामपुर और कांकेर से 01-01, बालोद, कोरबा और जांजगीर-चांपा से 02-02, मुंगेली से 04, महासमुंद से 05, कबीरधाम से 07, बेमेतरा और राजनांदगांव से 09 - 09, सरगुजा से 10, बलौदाबाजार से 11, सूरजपुर से 12, बिलासपुर से 18, रायपुर से 29, दुर्ग से 37 कोरोना संक्रमित पाए गए . वहीं सक्रिय मरीजों की बात करें तो दुर्ग 204, राजनंदगांव 61,बेमेतरा 61,रायपुर 266,बलौदा बाजार 76,बिलासपुर 96,सरगुजा 40 और सूरजपुर 35 मरीजों का इलाज चल रहा है.
इस बार कोरोना नहीं है ताकतवर
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े बढ़ते जा रहे है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है. एक बार फिर कोरोना संक्रमण अपना पैर पसार रहा है. लेकिन इसने राहत की बात ये है की संक्रमित मरीज जल्दी ठीक हो जा रहे है. मरीजों को कोरोना के मामूली लक्षण सर्दी बुखार का सामना करना पड़ रहा है. डॉक्टरों को कहना है की अधिकांस मरीज अपने घर में रहकर ही ठीक हो जा रहे है.
यह भी पढ़ें: