Corona in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में सामने आए कोरोना के 1615 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.32 फीसदी तक पहुंची
छत्तीसगढ़ में बुधवार को रिकॉर्ड 1615 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ राज्य की औसत पॉजिटिविटी दर बढ़कर 4.32 प्रतिशत हो गई है.
Corona in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर बरपा रहा है. बुधवार को रिकॉर्ड 1615 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ राज्य की औसत पॉजिटिविटी दर बढ़कर 4.32 प्रतिशत हो गई है. एक्टिव मरीजों की संख्या 21 दिसंबर यानी 15 दिन पहले 300 थी अब ये आंकड़ा 4 हजार 562 हो गई है. इससे स्पष्ट अंदाजा लगाया जा सकता है की नए कोरोना संक्रमितों की संख्या किस रफ्तार से बढ़ रही है.
प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 4 हजार 562
स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बुधवार को फिर सर्वाधिक मरीज राजधानी रायपुर से 491 मिले है, बिलासपुर में 250, रायगढ़ 157, दुर्ग 187, कोरबा 99 नए मरीज मिले है. अन्य जिलों की बात करें तो राजनांदगांव 36, बालोद 5, बेमेतराव1, कबीरधाम 17,धमतरी 4,बलोदा बाजार 12, महासमुंद 4, गरियाबंद 2, जांजगीर चांपा 63, मुंगेली 8, गौरेला पेंड्रा मरवाही 4, सरगुजा 52, कोरिया 74, सूरजपुर 33, बलरामपुर 23, जशपुर 69, बस्तर 3, दंतेवाडा 3, सुकमा 4 कांकेर 9 और बीजापुर 5 नए संक्रमित मरीज की पहचान हुई है. वहीं बुधवार को रायपुर में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है.
9 जिलों में सर्वाधिक एक्टिव मरीज
छत्तीसगढ़ में बुधवार को 37 हजार 393 सैम्पलों की हुई जांच इसमें से 1615 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और 29 मरीज़ स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए. राज्य के 9 जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या 100 का आंकड़ा पार कर चुकी है. इसमें दुर्ग 419, राजनांदगांव 112, रायपुर 1335, बिलासपुर764, रायगढ़637, कोरबा 306, जांजगीर चांपा 182, कोरिया 110, सूरजपुर 99 और जशपुर 151 एक्टिव मरीज हैं.
कोरोना का नया हॉटस्पॉट राजधानी रायपुर
छत्तीसगढ़ की राजधानी में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ते जा रहा है. बुधवार के जिले में 5 हजार 51 सैंपल की जांच हुई. इसमें से 491 कोरोना पॉजीटिव मिले हैं यानी जिले की कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 8.56 तक पहुंच गई है. वहीं बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते जिला प्रशासन ने रायपुर में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है और अबतक जिले के 35 क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.
यह भी पढ़ें:
रायपुर: इस कैफे का कोई स्टाफ बोल या सुन नहीं सकता, इशारों से लेते हैं ऑर्डर, गजब का है पूरा सिस्टम
Raipur News: रायपुर में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू, जानें नई गाइडलाइन में क्या है?