Chhattisgarh Corona Updates: कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी, जानें 24 घंटे में कितने मामले सामने आए हैं
छत्तीसगढ़ में बुधवार को कोरोना के 20 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही बीते 24 घंटे में 22 लोग ठीक भी हुए हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 316 हो गई है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में रोजाना उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कल यानी बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 20 नए मामले सामने आए हैं. राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि इस दौरान 22 लोग ठीक भी हुए हैं. 6 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई जबकि 16 लोग होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज हुए हैं. प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 0.11 प्रतिशत हो गया है. बुधवार को प्रदेश में 18 हजार 252 सैंपलों की जांच की गई थी. सरकार की ओर से बताया गया कि इस दौरान कोरोना के चलते किसी की मृत्यु नहीं हुई.
इन 17 जिलों में एक भी मामला नहीं
प्रदेश के 17 जिलों में कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है. ये जिले हैं- बालोद, कबीरधाम, बलौदाबाजार, गरियाबंद, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर में कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है.
20 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 22 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/jmbFVq24Of
— Health Department CG (@HealthCgGov) December 1, 2021
एक्टिव मरीजों की संख्या
प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 316 हो गई है. सबसे ज्यादा रायगढ़ में 59 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा रायपुर में 54 और दुर्ग में 46 एक्टिव मरीज हैं.
ये भी पढ़ें:
Punjab News: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से जल्द मिलेंगे Amarinder Singh, जानें कब होगा गठबंधन का एलान
UP Election 2022: मुरादाबाद में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा रैली आज, कार्यकर्ताओं में भरेंगी जोश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)