Chhattisgarh Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव में इस बार जांजगीर-चांपा जिले में 21 केन्द्रीय सुरक्षा बल हर पोलिंग बूथ पर स्पेशल सुरक्षा अधिकारी तैनात रहेंगे. चुनाव के दौरान कोई भी असामाजिक तत्व अशांति फैलाने की कोशिश करेगी तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जायेगी. साथ ही उसे जेल की हवा भी खानी पड़ेगी. इसके अलावा पुलिस विभाग द्वारा चेकिंग के लिए स्पेशल मशीन की व्यवस्था की गई है. जिसमें वोटिंग करने जाने के पहले मेटल डिटेक्टर सहित अन्य सुरक्षा के उपकरण लगाये जायेंगे, जिससे कि शांतिपूर्वक चुनाव हो सके. इस बार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए जांजगीर-चांपा पुलिस कप्तान ने सुरक्षा व्यवस्था चौक-चौबंद कर दी है.


21 कंपनी के केन्द्रीय सुरक्षा बल आएंगे तथा संवेदनशील से लेकर अतिसंवेदनशील बूथ पर इन कंपनियों का सुरक्षा व्यवस्था जिम्मा रहेगा. इसके अलावा सभी बूथों पर मेटल डिटेक्टर, सुरक्षा जांच हेतु उपकरण सहित पुलिस बल तैनात रहेंगे. इसके अलावा हर एक मतदान केन्द्र तथा उसके लोकेशन पर पेट्रोलिंग पार्टी भी लगातार गश्त करेगी, ताकि यहां पर चुनाव कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ भी तत्काल कार्रवाई की जाएगी. यदि हुड़दंग की नौबत आएगी तो जमानत भी नहीं मिलेगी. इसके अलावा यदि मतदान केन्द्र परिसर में कोई भी बदमाशी करते धरे गए तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी.


हर बूथ में एक-एक जवान व कोतवाल देंगे पहरा


बता दें कि जांजगीर-चांपा जिले में कुल 811 मतदान केन्द्र हैं, जिसमें अकलतरा में 235, जांजगीर-चांपा 220, पामगढ़ 214, सक्ती (आंशिक) 82, जैजैपुर (आंशिक) 60 मतदान केन्द्र हैं, जहां पर एक-एक पुलिसकर्मी अनिवार्य रूप से ड्यूटी लगाए जाएंगे, इसके अलावा 207 संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं, जिसमें अकलतरा में 50, जांजगीर-चांपा में 56, पामगढ़ में 76, सक्ती (आंशिक) में 19, जैजैपुर (आंशिक) में 6 केन्द्र हैं, जहां पर अतिरिक्त बल लगाए जाएंगे. 


पुलिस ने किया रोस्टर तैयार 


चुनाव के मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का रोस्टर तैयार कर लिया है, जिसमें पेट्रोलिंग पार्टी, रैपिड रिस्पांस टीम से लेकर डायल 112 की भी तगड़ी व्यवस्था की गई है. अलग-अलग मतदान केंद्र को कैसे कवर किया जाए इसके लिए भी प्लान तैयार किया गया है. एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए कुल 811 मतदान केन्द्र एवं 209 संवेदनशील केन्द्रों के लिए सुरक्षा व्यवस्था तैनात किया गया है, जिसमें 1354 वर्दीधारी से लेकर 21 कंपनी केंद्रीय बल का रहेगा.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Election 2023: चुनाव के दूसरे चरण के लिए अब तक 43 उमीदवारों ने दाखिल किया नामांकन, 70 सीटों पर डाले जाएंगे वोट