Azadi Ka Amrit Mahotsav: मोदी सरकार ने आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर हर घर तिरंगा लहराए जाने की अपील की है. अभियान के जरिए सरकार की योजना है कि भारत के हर घर पर तिरंगा लहराया जाए. सरकार ने 20 करोड़ घरों पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य तय किया है. 13 से 15 अगस्त के बीच जनभागीदारी में घरों पर तिरंगा फहराया जाए.


सरगुजा जिला प्रशासन अभियान की तैयारियों में जोर शोर से जुटा है. अभियान को सफल बनाने के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर तिरंगे की तस्वीर लगा दी है. उन्होंने ट्वीट करके जनता से भी हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने का आह्वान किया है. 


22 स्व सहायता समूहों को मिला 30 हजार झंडा बनाने का काम


सरगुजा में आजादी के अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान का नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ विनय लंगेह को बनाया गया है. उन्होंने बताया कि सरगुजा जिले में 30 हजार झंडा बनाने का लक्ष्य रखा गया है. वर्तमान में 22 स्व सहायता समूह झंडे का निर्माण कर रहे हैं. झंडे का निर्माण सूती, पॉलिस्टर, ऊन, रेशम और खादी से किया जा रहा है. इस बार मिली छूट के तहत कॉटन, टेरीकाट, खादी में झंडा बनाया जा सकता है. अलग अलग साइज के झंडों की राशि 45 से लेकर 250 रुपए राशि तय है.


Koriya News: कोरिया में विधायक और मेयर की तस्वीर के आगे लोगों ने बजाई घंटी, जानें- वजह


आजादी के 75 साल होने पर हर घर तिरंगा अभियान की तैयारी


वर्तमान में झंडा निर्माण के लिए स्व सहायता समूहों को निर्देश मिला है. झंडों को कलेक्ट्रोरेट कैंपस में बिक्री के लिए रखा गया है. वर्तमान में कुल 22 स्व सहायता समूह झंडा बना रहे हैं. इसके अलावा कुछ समूह खुद प्रेरित होकर झंडा बना और बेच रहे हैं. उदयपुर के अदानी क्षेत्र में चिन्हांकित समूह भी झंडा का निर्माण कर रहा है.


अभियान इस साल आजादी के 75 साल पूरे होने पर शुरू किया गया है. अभियान नागरिकों के दिलों में देशभक्ति की भावना पैदा और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता बढ़ाने का काम भी करेगा. हर भारतवासी को अपने घर पर तिरंगा फहराने के लिए अधिक से अधिक प्रोत्साहित करना अभियान का मुख्य उद्देश्य है. 


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के रोलिंग मिलों को बड़ी राहत, बिजली बिल में दी गई 24% की छूट