Llist Of Trains Canceled Today In Chhattisgarh: नागपुर से रायपुर की ओर आने वाली 22 रेलगाड़ियों को रेलवे प्रशासन ने रद्द कर दिया गया है जिसकी वजह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी रेल लाइन पर काम किया जाना बताया गया है. इस वजह से नागपुर से रायपुर आने वाली गाड़ियां और बिलासपुर से नागपुर की ओर जाने वाली 22 गाड़ियों को रद्द किया गया है.


इस तारीख से इस तारिख तक रद्द रहेगीं ट्रेनें
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी रेल लाइन का काम किया जा रहा है, जिसमें ऑटो सिगनलिंग सहित अनेक कार्यों और नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा. यह नॉन इंटरलॉकिंग का काम  20 जून, 2022 को सुबह 10.00 बजे  से 22 जून, 2022 तक चलेगा. इस काम की वजह से 22  गाड़ियों को रद्द किया गया है और कुछ गाड़ियों को देरी से रवाना किया जाएगा.


रदद होने वाली गाड़ियों की सूची


01- दिनांक 20 एवं 21 जून, 2022 को दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल  रद्द रहेगी.


02. दिनांक 20 एवं 21 जून, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल रद्द रहेगी.


03. दिनांक 20 एवं 21 जून, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द रहेगी.


04. दिनांक 20 एवं 21 जून, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी.


05. दिनांक 20 एवं 21 जून, 2022 को कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.


06. दिनांक 20 एवं 21 जून, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.


07. दिनांक 20 एवं 21 जून, 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.


08. दिनांक 21 एवं 22 जून, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.


09. दिनांक 20  जून, 2022 को रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.


10. दिनांक 201 जून, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.


11. दिनांक 20  जून, 2022 को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.


12. दिनांक 21  जून, 2022 को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी.


13. दिनांक 19  जून, 2022 को तिरुनेलवेली से छूटने वाली 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.


14. दिनांक 21  जून, 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली 22619 बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
 
15. दिनांक 20  जून, 2022 को पूरी से छूटने वाली 20823 पूरी-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.


16. दिनांक 23  जून, 2022 को अजमेर  से छूटने वाली 20824 अजमेर-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
 
17. दिनांक 19, 20 एवं 21 जून, 2022 को टाटानगर  से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.


18. दिनांक 21, 22 एवं 23 जून, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.


     
बीच में समाप्त होने वाली गाड़ियां



19. दिनांक 20 एवं 21 जून, 2022 को मुंबई से छूटने वाली 12105 मुंबई-गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस नागपुर में ही समाप्त होगी.


20. दिनांक 20 एवं 21 जून, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली 12106 गोंदिया-मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस नागपुर से ही गोंदिया के लिए रवाना होगी.


21. दिनांक 20 एवं 21 जून, 2022 को कुर्ला से छूटने वाली 11039 कुर्ला-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस  नागपुर में ही समाप्त होगी.


22. दिनांक 21 एवं 22 जून, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली 11040 गोंदिया-कुर्ला महाराष्ट्र एक्सप्रेस  नागपुर से ही कुर्ला के लिए रवाना होगी.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh: फौज की तैयारी करने वाले युवाओं ने ‘Agnipath’ योजना को लेकर कही यह बड़ी बात, जानिए क्यों हैं नाराज?


Chhattisgarh Rape Case: शादी का झांसा देकर नाबालिग से रेप के दोषी को 20 साल की सजा, पीड़िता को मुआवजा देने का भी निर्देश