छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिली है. बीते 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 25 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा 21 मरीज ठीक भी हुए हैं. राहत की बात रही कि कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई. राज्य सरकार के मुताबिक, रविवार को अस्पताल से 5 जबकि होम आइसोलेशन से 16 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. राज्य में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 330 हो गई है.


17 जिलों में कोरोना का कोई मामला नहीं
रविवार को 17 जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया. जबकि, कोरबा में 6, जांजगीर-चांपा में 5, रायगढ़ में 4, रायपुर और दुर्ग में 2-2, राजनांदगांव, बालोद, महासमुंद, बिलासपुर, बस्तर और दंतेवाड़ा में कोरोना का 1-1 मामला सामने आया है.






इस जिले में सबसे ज्यादा एक्टिव मामले
राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा 58 एक्टिव केस हैं जबकि रायगढ़ में 56 एक्टिव मामले हैं. कोरिया, सूरजपुर, नारायणपुर और सुकमा में अभी एक भी एक्टिव केस नहीं है.


पात्र आधी आबादी को लगी टीके की दोनों खुराक
वही, टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की आधी आबादी को कोरोना से बचाव के लिए दोनों टीके लगाए जा चुके हैं. राज्य सरकार के मुताबिक, राज्य की 91 फीसदी आबादी को पहला टीका लग चुका है. सरकार ने बताया कि प्रदेश में अब तक 99 लाख 67 हजार 184 नागरिकों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. वहीं, 1 करोड़ 79 लाख 30 हजार 288 लोगों को पहला टीका लगाया जा चुका है. इस तरह से राज्य की 91 फीसदी जनता को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है.


सरकार ने बताया कि प्रदेश के 1 करोड़ 96 लाख 51 हजार नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगाया जाना है. वैक्सीन की दोनों खुराकों को मिलाकर 4 दिसंबर तक 2 करोड़ 78 लाख 97 हजार 472 टीका लगाए जा चुके हैं. 1 दिसंबर में राज्य में धान खरीदी शुरू हुई है. धान खरीदी केंद्रों पर भी कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें:


Corona Vaccination: छत्तीसगढ़ में रफ्तार पकड़ रहा टीकाकरण, पात्र आधी आबादी को लगी वैक्सीन की दोनों डोज


Jharkhand: चौंकाने वाली है ये रिपोर्ट, झारखंड में गरीबों पर कहर बनकर टूटा है कोरोना