Korba Election 2023: 276 हथियार थाने में जमा, 100 बंदूकधारियों को मिली चुनाव में भी बंदूक रखने की छूट, जानें क्यो
Election 2023: चुनाव नजदीक आते ही लाइसेंसी हथियार रखने वाले लोगों का प्रशासन द्वारा उनका लाइसेंस अस्थायी निरस्त कर दिया जाता है और उन्हें अपने नजदीक के थाना-चौकी में हथियारों जमा करने होते हैं.
Korba News: विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए कोरबा जिला प्रशासन और पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है तो वहीं दूसरी ओर चुनाव के दौरान कोई खलल न मचा सके, इसके लिए पुलिस ने पहले ही लाइसेंस हथियार रखने वाले लोगों के 276 लाइसेंसी हथियारों को थाने और चौकी में जमा कर दिया है. वहीं दूसरी और कुछ ऐसे भी लोग हैं. जिन्हें लाइसेंसी हथियार रखने की प्रशासन ने अनुमति दी है जो या तो बैंक की सुरक्षा कर रहे हैं या तो खदानों की सुरक्षा या फिर किसी अन्य प्रतिष्ठान की सुरक्षा में तैनात हैं. उन्हें बाकायदा हथियार रखने की प्रशासन ने अनुमति दी है.
गौरतलब है कि चुनाव नजदीक आते ही लाइसेंसी हथियार बंदूक, पिस्टल सहित अन्य हथियार रखने वाले लोगों को प्रशासन द्वारा उनका लाइसेंस अस्थायी निरस्त कर दिया जाता है और उन्हें पास के अपने-अपने नजदीक के थाना और चौकी में हथियारों को जमा करने का फरमान जारी किया जाता है. पुलिस का निर्देश जारी होते ही कोरबा जिले के 276 ऐसे हथियारधारी जो लाइसेंस लेकर हथियार रखे हुए हैं, उन्होंने अपना हथियार जमा कर दिया है लेकिन सौ ऐसे लाइसेंसी हथियारधारी है, जिन्होंने अभी तक अपने लाइसेंसधारी हथियार को जमा नहीं किया है.
आप सोच रहे होंगे कि विधानसभा चुनाव के दौरान भी ऐसे लाइसेंसी हथियार रखने वाले लोगों ने अपना हथियार थाने में जमा क्यों नहीं किया है, तो हम आपको बता दें कि ऐसे लोगों को प्रशासन ने हथियार रखने की अनुमति दे रखी है. इसके लिए अलग-अलग बैंक में या फिर खदान की सुरक्षा में या फिर अन्य विशेष कार्य में जिनकी ड्यूटी लगी है. उन्होंने प्रशासन से हथियार रखने की अनुमति मांगी थी. जिस पर प्रशासन ने 100 लोगों को अनुमति दे रखी है, जो हथियार लेकर अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. निश्चित तौर पर इन्हें हथियार रखना भी जरूरी है.
एक सुरक्षा गार्ड ने कर दी थी हवाई फायरिंग
प्रशासन ने अलग-अलग सुरक्षा में तैनात 100 लोगों को हथियार रखने की विधानसभा चुनाव के दौरान अनुमति दे रखी है. बताया जाता है कि पिछले दिनों शराब दुकानों में पैसा संग्रहण का काम करने वाला एक सुरक्षा गार्ड शराब के नशे में मदहोश हो गया था और मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत रामनगर शराब दुकान में पहुंचकर हवाई फायरिंग कर दी थी. जब पुलिस और प्रशासन को इसकी भनक लगी तो उनके होश उड़ गए थे और पुलिस की टीम तत्काल हरकत में आई. हवाई फायरिंग करने वाले सुरक्षा गार्ड को चंद घंटे में ही भीतर पुलिस ने उसे धर दबोचा था. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर उसका लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की बात कही थी.
Chhattisgarh Election 2023: चुनावी राज्य में अब तक 39 करोड़ का सामान जब्त, 10 करोड़ रुपये केवल कैश