छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है. कल यानी मंगलवार को कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 34 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, एक दिन पहले यानी सोमवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या 16 थी. राहत की बात रही कि कल 34 मरीज ठीक भी हुए हैं. प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 0.14 प्रतिशत हो गई है. मंगलवार को 24 हजार 30 सैंपल की जांच की गई थी. इसमें 34 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. हालांकि, इस दौरान किसी भी शख्स की कोरोना से जान नहीं गई.


17 जिलों में कोरोना का कोई मामला नहीं
प्रदेश के 17 जिलों में कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है. ये जिले हैं- राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, बलौदाबाजार, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, गोरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, कोंडागांव, सुकमा, नारायणपुर और बीजापुर में कोरोना का मामला सामने नहीं आया है. महासमुंद, कोरबा, जशपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा और कांकेर में कोरोना का 1-1 संक्रमित मिला है.






एडवाइजरी जारी
संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को रोकने के लिए राज्य सरकार की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है. एडवाइजरी में आरटीपीसीआर टेस्ट बढ़ाने को कहा गया है. साथ ही लोगों को भीड़भाड़ वाली जगहों से बचने की सलाह भी दी गई है. एडवाइजरी में ये भी कहा गया कि लोग मास्क लगाकर रखें और सेनिटाइजर का भी इस्तेमाल करते रहें.


ये भी पढ़ें:


Navjot Singh Sidhu और चरणजीत सिंह चन्नी की कलह बरकरार, दिल्ली बुलाया गया


UP Election 2022: बीजेपी विधायक ने अखिलेश यादव को दी इस सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती, बोले- एक लाख बोट से...