यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में आज से हुनर हाट (Hunar Haat) का आगाज हो गया है. हुनर हाट में देश के कोने-कोने से आए कलाकारों, शिल्पकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने इस हुनर हाट का उद्घाटन किया. लखनऊ के अवध विहार योजना ग्राउंड में 'हुनर हाट' का आयोजन किया जा रहा है. पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि 12 से 21 नवंबर तक इस 32वें 'हुनर हाट' का आयोजन किया जाएगा.


कई राज्यों के शिल्पकार, कलाकार लेंगे हिस्सा
सरकारी बयान के मुताबिक, इस 'हुनर हाट' में उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली, नगालैंड, मणिपुर, बिहार, आंध्र प्रदेश, झारखंड, गोवा, पंजाब, लद्दाख, कर्नाटक, गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, केरल सहित 30 से ज्यादा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के करीब 600 दस्तकार, शिल्पकार, कारीगर हिस्सा ले रहे हैं.


लकड़ी, बांस, शीशे पर दिखेगी कारीगरी
बयान के मुताबिक, लखनऊ हुनर हाट में कारीगर अपने साथ लकड़ी, बांस, शीशे, कपड़े, कागज और मिट्टी आदि के शानदार उत्पाद लेकर आये हैं. इसके अलावा देश के विभिन्न क्षेत्रों के पारम्परिक पकवान भी उपलब्ध हैं. 


केंद्रीय मंत्री ने बताया कि हुनर हाट में विश्वकर्मा वाटिका के अलावा सर्कस का भी प्रदर्शन होगा. हुनर हाट में देश के जाने-माने कलाकार प्रतिदिन सांयकाल विभिन्न सांस्कृतिक, गीत-संगीत के कार्यक्रम पेश करेंगे. उन्होंने बताया कि पिछले 6 वर्षों में हुनर हाट के माध्यम से छह लाख 75 हजार से ज्यादा दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों और उनसे जुड़े लोगों को रोजगार के अवसर मुहैया कराए गए हैं.


ये भी पढ़ें:


MP News: स्टाफ की कमी के कारण सरकारी दफ्तर पर लगा ताला, मिट्टी की जांच के बिना खेती को मजबूर हुए किसान


Bihar Crime: घर लौट रहे व्यवसायी पर दिनदहाड़े अपराधियों ने किया हमला, ड्राइवर की मौत, मालिक ने भागकर बचाई जान