Paddy Purchased Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर 1 दिसंबर से धान खरीदी जारी है. बीते 23 दिनों में अब तक 11 लाख 56 हजार 873 किसानों से 40 लाख 30 हजार 163 मीटरिक टन धान खरीदी की गई है. किसानों से 2484 धान उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से धान खरीदी की जा रही है. धान खरीदी के एवज में इन किसानों को 7251.72 करोड़ रूपए बैंक लिंकिंग व्यवस्था के तहत मार्कफेड द्वारा बैंक को जारी कर दिया गया है.
तेजी से हो रहा है धान का उठाव
दरअसल, इस वर्ष धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव भी तेजी से हो रहा है. अब तक 14 लाख 84 हजार 20 मीट्रिक टन का डीओ जारी कर दिया गया है. उपार्जन केन्द्रों से मिलर्स द्वारा 10,83,605 मीट्रक टन धान का उठाव कर लिया गया है. धान खरीदी के 23वें दिन भी राजनांदगांव जिला, प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के मामले में पहले स्थान पर है. राजनांदगांव जिले में 4,03,693 मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीदी हो चुकी है. जांजगीर-चांपा जिला प्रदेश में धान खरीदी में दूसरे पायदान पर है. जिले में 3,54,252 मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है. बेमेतरा जिला धान खरीदी में आज राज्य में तीसरे क्रम पर है. बेमेतरा जिला में 3,20,222 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है.
जिले के अनुसार धान खरीदी का आंकड़ा
बस्तर जिले में 61,799 मीटरिक टन, बीजापुर जिले में 20,275 मीटरिक टन, दंतेवाड़ा जिले में 3,594 मीटरिक टन, कांकेर जिले में 1,39,361 मीटरिक टन, कोण्डागांव जिले में 66,148 मीटरिक टन, नारायणपुर जिले में 9,598 मीटरिक टन, सुकमा जिले में 11,961 मीटरिक टन, बिलासपुर जिले में 2,25,898 मीटरिक टन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 28,786 मीटरिक टन, जांजगीर-चांपा जिले में 3,54,252 मीटरिक टन, कोरबा जिले में 51,060 मीटरिक टन, मुंगेली जिले में 1,86,954 मीटरिक टन, रायगढ़ जिले में 2,40,039 मीटरिक टन, बालोद जिले में 2,72,795 मीटरिक टन, बेमेतरा जिले में 3,20,222 मीटरिक टन, दुर्ग जिले में 1,97,208 मीटरिक टन, कवर्धा जिले में 2,08,360 मीट्रिक टन, राजनांदगांव जिले में 4,03,693 मीटरिक टन, बलौदाबाजार जिले में 3,10,791 मीटरिक टन, धमतरी जिले में 1,85,103 मीटरिक टन, गरियाबंद जिले में 1,54,436 मीटरिक टन, महासमुंद जिले में 3,03,416 मीटरिक टन, रायपुर जिले में 2,29,661 मीटरिक टन, बलरामपुर जिले में 64,498 मीटरिक टन, जशपुर जिले में 48,215 मीटरिक टन, कोरिया जिले में 50,866 मीटरिक टन, सरगुजा जिले में 71,440 मीटरिक टन और सूरजपुर जिले में 1,09,735 मीटरिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है.
105 लाख धान खरीदी का है लक्ष्य
40 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, अभी तक हम 40 लाख मीट्रिक टन धान खरीद चुके हैं. हमारा जो लक्ष्य है, उसको हम जल्द हासिल कर लेंगे. इसमें सभी विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी इस में लगे हुए हैं. उसके मेहनत का के कारण से संभव हो पाए. अपको बता दें की इस वर्ष सरकार ने 105 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है.
यह भी पढ़ें: