Railway News: छत्तीसगढ़ के तिरोड़ा स्टेशन पर 5 ट्रेनें दो दिनों के लिए हुई रद्द, जानिए- वजह
रेलवे मंडल के अनुसार नागपुर रेल मंडल के तिरोड़ा स्टेशन में राजनांदगाव-कलमना तीसरी रेल लाइन व ऑटो सिग्नलिंग कार्य के अंतर्गत इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग कमीशनिंग का कार्य किया जा रहा है.
Railway News Chhattisgarh: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 29 और 30 नवंबर तक दुर्ग-गोंदिया, गोंदिया-इतवारी, इतवारी-गोंदिया, गोंदिया-दुर्ग और पार्शल स्पेशल ट्रेन रद्द करने की जानकारी दी है. रेलवे मंडल के अनुसार नागपुर रेल मंडल के तिरोड़ा स्टेशन में राजनांदगाव-कलमना तीसरी रेल लाइन व ऑटो सिग्नलिंग कार्य के अंतर्गत इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग कमीशनिंग का कार्य किया जा रहा है. इस लिए 5 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा.
यह पांच ट्रेन हुई रद्द
दिनांक 29 एवं 30 नवंबर’ 2021 को दुर्ग एवं गोंदिया स्टेशनों के मध्य चलने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया’ मेमू स्पेशल, गोंदिया एवं इतवारी स्टेशनों के मध्य चलने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी’ मेमू स्पेशल, इतवारी एवं गोंदिया स्टेशनों के मध्य चलने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया’ मेमू स्पेशल, गोंदिया एवं दुर्ग स्टेशनों के मध्य चलने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग’ मेमू स्पेशल, शालीमार एवं पोरबंदर स्टेशनों के मध्य चलने वाली 00914 पार्सल स्पेशल रद्द रहेगी.
20 महीने बाद रेलवे फिर से हुई सामान्य
भारतीय रेल 20 महीने के बाद एक बार फिर सामान्य हो गई है. रेलवे ने ट्रेनों को लेकर कोविड-19 के समय में उठाए गए कदम को वापस ले लिया है. रेलवे ने ट्रेनों से स्पेशल का दर्जा भी हटा दिया है. अब ट्रेनें कोविड-19 से पहले की तरह सामान्य होंगी. इसके अलावा किराया भी पहले की तरह होगा.
बता दें कि कोविड प्रोटोकॉल में रेलवे ने ट्रेनों को स्पेशल कैटेगरी में चलाने की शुरुआत की थी. इसका मकसद ट्रेनों में भीड़ को कंट्रोल में रखना था. स्पेशल कैटेगरी ट्रेनों का किराया सामान्य ट्रेनों के मुकाबले 30 प्रतिशत ज्यादा होता है. ट्रेनों में अब 0 भी नहीं लगेगा. वे पुराने नंबर से ही चलेंगी. इसके अलावा किराया भी पहले की तरह होगा.
यह भी पढ़ें:
Bijapur News: नक्सलियों ने PMGSY विभाग के प्यून को देर शाम किया रिहा, सब इंजीनियर अभी भी चंगुल में