Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur News: मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के पुलिस थाना में शुक्रवार को एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की. महिला खुद को एक कमरे में बंद कर फांसी लगाने लगी. महिला को ऐसा करते देख मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. थाना प्रभारी दीपक सैनी मौके पर पहुंचे और बंद कमरे के बाहर से महिला को समझाने-बुझाने की कोशिश की. काफी देर तक समझाइश के बाद महिला ने कमरे का दरवाजा खोला. तब जाकर पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली. घटना झगराखंड थाना की है.


थाने में महिला ने खुदकुशी करने का प्रयास


50 वर्षीय पीड़िता रसिदुन्ननिशा नगर पंचायत नई लेदरी के हर्रा दफाई की रहने वाली है. उसने महिला पुलिस आरक्षक इशिता श्रीवास्तव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रसिदुन्ननिशा का आरोप है कि शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे झगराखांड थाने में पदस्थ महिला आरक्षक इशिता पहुंची और साहब की तरफ से पूछताछ का हवाला देकर थाने ले गई. थाने में महिला आरक्षक झूठे आरोप लगाकर बेरहमी से पीटने लगी. आरोपी आरक्षक का कहना है कि पीड़िता गाली-गलौज कर रही थी. 


महिला आरक्षक पर लगा मारपीट का आरोप


रसिदुन्ननिशा ने कहा कि खुद को बचाने के लिए कमरे में बंद कर लिया और थाने के अंदर ही पंखे में फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या की कोशिश करने लगी. इसके बाद थाना प्रभारी दीपक सैनी को सूचना दी गई. तब थाना प्रभारी तुरंत मौके पर पहुंचे. पीड़िता ने कहा कि काफी समझाने-बुझाने के बाद मरने का इरादा छोड़ दिया और बाहर निकल आई. पीड़िता ने महिला आरक्षक इशिता श्रीवास्तव के खिलाफ केस दर्ज करवाते हुए न्याय की मांग की है. उसने झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाया है. 


Korba News: खेलते-खेलते कुंए के करीब पहुंचा ढाई साल का मासूम, डूबने से हुई मौत, परिवार में पसरा मातम


महिला आरक्षक इशिता श्रीवास्तव ने खुद पर लगे आरोपों को निराधार बताया है. इशिता श्रीवास्तव का कहना है कि उसने महिला के साथ कोई मारपीट नहीं की है. झगराखंड थाना प्रभारी दीपक सैनी ने कहा कि रसिदुन्ननिशा को उन्होंने समझाया. कोई भी गलत कदम नहीं उठाने की सलाह दी है. महिला से मारपीट के आरोपों की भी जांच की जाएगी. थाना प्रभारी ने कहा कि महिला आरक्षक ने रसिदुन्ननिशा पर गाली-गलौज करने की बात कही है. संबंधित महिला ने भी महिला आरक्षक इशिता श्रीवास्तव पर  का आरोप लगाया है.


थाना प्रभारी दीपक सैनी ने कहा कि पीड़िता रसिदुन्ननिशा और महिला आरक्षक इशिता श्रीवास्तव दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ आवेदन दिया है. उच्चाधिकारियों को जानकारी देकर मार्गदर्शन मांगा गया है. एसपी टीआर कोशिमा ने कहा कि थाना में ऐसे हालात क्यों बने, जांच कराकर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


Chhattisgarh: बस्तर के नक्सलगढ़ में पहुंची फ्री वाई-फाई की सुविधा, 108 गांव के लोगों को मिलेगा इंटरनेट