Borewell Janjgir Champa: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में बड़ा हादसा हुआ है. एक 10 साल का बच्चा ओपन बोरवेल में गिरा है. इसके बाद इसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची है बच्चे को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन भी शुरू हो चुका है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए 2- 2 जेसीबी भी लगाई गई हैं और बोरवेल के बगल में खुदाई शुरू कर दी गई है. 


80 फीट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा


दरअसल बच्चा घर में खेलते खेलते घर के पीछे हाल ही में खुदाई हुए ओपन बोरवेल में गिरा है. हादसे के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. बताया जा रहा है आज शुक्रवार शाम की घटना है. नए बोरवेल की गहराई 80 फीट है, लेकिन बच्चा 40 से 50 फीट की गहराई में फंसा हुआ है. बच्चें को निकलने के लिए प्रशासन जुट गई है. इधर हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों बच्चे को सुरक्षित निकालने के लिए निर्देश दिए हैं.


Chhattisgarh News: RTI में जानकारी नहीं देना पड़ा महंगा, बिलासपुर नगर निगम के जनसूचना अधिकारी पर लगा डेढ़ लाख का जुर्माना


बच्चे को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू


मौके पर जिले के एसपी कलेक्टर पहुंचे हुए. हादसे के दो घंटे बीत चुका है और बच्चे को ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए ऑक्सीजन पाइप बोरवेल के अंदर डाला गया है. फिलहाल बच्चे को कमरे के जरिए देखा जा रहा है. अभी बच्चा सुरक्षित है लेकिन बच्चे तक पहुंचे में अभी वक्त लगेगा. इस लिए प्रशासन मुस्तैदी से खुदाई का काम करवा रही है. वहीं आला अफसरों ने इस वक्त मीडिया दूरी बना रखी है.


Chhattisgarh News: भिलाई इस्पात संयंत्र में हादसे के बाद प्रबंधन ने लिया बड़ा एक्शन, दो जीएम सस्पेंड