Chhattisgarh 6 Year Old Girl Dies: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, यहां बारिश की वजह से आई बाढ़ में एक उफनते नाले में बहने से एक 6 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई है. यह घटना जिले के तोयनार तेलमपारा की है, जहां उफनते नाले में रखें विद्युत पोल के सहारे नाला पार करने के दौरान हादसा हुआ है. नाला पार करने के दौरान बच्ची का पैर फिसलने से बच्ची सीधे नाले में जा गिरी और उसकी मौत हो गई. करीब 2 घंटों की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने बच्ची के शव को ढूंढ निकाला. बताया जा रहा है कि इस नाले के उपर पुल नहीं होने के चलते ग्रामीण विद्युत पोल के सहारे इस नाले को पार करते हैं. 


बीजापुर जिले में बारिश की वजह से आई बाढ़ से यह चौथी मौत हुई है. रविवार को 6 साल की मासूम बच्ची की भी नाला में डूबकर मौत हो गई, ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से तोयनार तेलमपारा में मौजूद नाला के उपर पुल बनाने की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो सकी है. जिसके चलते ग्रामीण इस नाला को पार करने के लिए इसके उपर बिजली का खंबा डालकर आना-जाना करते हैं. रविवार को दोपहर 12  बजे के करीब 6 साल की मासूम इस नाला को पार कर रही थी और उसका पैर फिसल गया, जिसके चलते वह उफनते नाला में गिर गई.


Rajnandgaon Crime News: एकतरफा प्यार में सनकी आशिक ने की नाबालिग छात्रा की हत्या, नागपुर से हुआ गिरफ्तार


जब मासूम बच्ची नाले में गिरी तो उस हादसे के वक्त आसपास कोई मौजूद नहीं था. लेकिन एक बच्ची की नजर उस पर पड़ी और उसने बच्ची की परिजनों को बताया. जिसके बाद ग्रामीणों ने उफनते नाले में बच्ची को काफी देर तक ढूंढने का प्रयास किया और करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद बच्ची का शव मिला. इधर घटना के बाद से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है, वहीं इस नाले के उपर पुल नहीं बनने से एक बार फिर एक बच्ची की जान चली गई है. 


Bijapur News: एक ही कमरे में मिली पिता और दोनों बेटों की लाश, संदिग्ध परिस्थिति में मौत की जांच में जुटी पुलिस