Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के पखांजुर में घटी अनोखी घटना, आसामान में दिखी रहस्यमई रौशनी
पखांजुर इलाके में बीते शनिवार रात 7.45 बजे आसमान में रहस्यमयी खूबसूरत नजारा देखने को मिला, आसमान से गुजरती लाल रोशनी ने लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के पखांजुर इलाके में बीते शनिवार रात 7.45 बजे आसमान में रहस्यमयी खूबसूरत नजारा देखने को मिला, आसमान से गुजरती लाल रोशनी ने लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया, हालाँकि कुछ ही समय में यह रोशनी गायब हो गई. कई लोगों ने इस नजारे को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया. आसमान में इस तरह का आग का गोला देख हर कोई हैरान रह गया, आसमान से तेजी से गुजरते इस गोले को जिसने में भी देखा वहीं खड़ा होकर खूबसूरत नजारे को ताकता ही रहा, उसके बाद तो कई तरह के कयासों का दौर शुरू हो गया.
उल्कापिंड या सेटेलाइट का टुकड़ा
हालांकि पहली नजर में इसे उल्कापिंड बताया जा रहा है,लोगों में इस आसमानी घटना को लेकर हैरानी है. इस अजब-गजब घटना का वीडियो भी लोगों ने बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर किया है, इस वीडियो में एक अजीब सा आग का गोला तेजी से आसमान से जमीन की ओर आता हुआ नजर आ रहा है.
देखा जा सकता है कि कैसे एक आग का गोला आसमान को चीरते हुए धरती की ओर बढ़ रहा है, आसमान में होने वाली इस घटना को देखकर पखांजुर इलाके के लोग थोड़ा परेशान हो गए. लोगों को डर था कि कहीं ये आग का गोला उनके घरों पर न गिर जाए. हालांकि पहली नजर में यह आग का गोला किसी उल्कापिंड की तरह नजर आ रहा है. वहीं कुछ जानकार का कहना है कि यह उल्कापिंड नहीं बल्कि किसी सैटेलाइट का टुकड़ा है, जो किन्हीं कारणों से क्रैश हो गया है, हालांकि यह किस देश के सैटेलाइट का टुकड़ा है इसकी जानकारी अब तक नही लग पाई है.
यह भी पढ़ें:
Chhattisgarh Weather Forcast: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, 5 अप्रैल तक गिर सकता है पारा