Aam Aadmi Party In Chhattisgarh:  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया. इससे देशभर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता केंद्र सरकार के विरोध में आ गए हैं. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम कर दिया. रायपुर के सबसे बड़े चौक जहां हजारों गाड़ियों के आवाजाही होती है. उसी जय स्तंभ चौक पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया है.


रायपुर में आम आदमी पार्टी ने किया चक्का जाम


दरअसल दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के समर्थन में आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतर रही है. इसका असर राजधानी रायपुर में भी देखने को मिला. जब दोपहर डेढ़ बजे के आस पास सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अचानक रोड पर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. चौक के चारो दिशाओं से आप के कार्यकर्ताओं ने रोका. इससे अचानक ट्रैफिक जाम लग गया. जय स्तंभ चौक से गुजर कर जाने वाले लोगों को इसका बिल्कुल अंदाजा नहीं था. हालाकि मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस जवानों ने पहुंच कर कार्यकर्ताओं को खदेड़ा और जाम क्लियर करवाया.


तेज धूप में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क में लेट गए


आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंदी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. जाम के दौरान जब पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश को गई तो कार्यकर्ता तेज धूप के बावजूद सड़क पर लेट गए और आधे घंटे तक बैठे रहे. पास में ही रायपुर का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल भी. हंगामे के दौरान कुछ देर के लिए एक एंबुलेंस भी फंस गई लेकिन पुलिस ने एंबुलेंस के लिए फौरन रास्ता बनाया और उसे बाहर निकाला.


सीबीआई बीजेपी का एक प्रकोष्ठ बनकर काम कर रही है


वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर पार्टी को डराने का आरोप लगा रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार अरविंद केजरीवाल से डर रही है. इस लिए ईडी सीबीआई को आगे करते है.ये केंद्र सरकार की तानाशाही है. सीबीआई बीजेपी का एक प्रकोष्ठ बनकर काम कर रही है. शराब पॉलिसी को गलत बता रहे है तो इसे तो एलजी ने मंजूरी दी है. इसके लिए एलजी भी दोषी है. देश के लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है. 


इसे भी पढ़ें:


Bemetara Violence: नेताओं को मिली पुलिस की नोटिस पर भड़की BJP, सीएम बघेल को बताया 'हेट स्पीच का सरगना'