गुजरात में आप के नेता इसुदान गढ़वी ने हाल ही में गठबंधन को लेकर बयान दिया था. उन्होंन कहा था कि गुजरात में कांग्रेस और आप का गठबंधन होगा. इससे जुड़े एक सवाल पर आम आदमी पार्टी के सांसद संदीप पाठक ने कहा कि सारे विपक्षी दल एक प्लेटफॉर्म पर इंडिया के तहत आए हैं. बाकी आगे की जो परिस्थितियां हैं उस पर अगली बैठक में बातचीत होगी, तभी ये स्पष्ट हो पाएगा कि कहां के चुनाव में कैसी व्यवस्था है, थोड़े दिनों तक हमे इंतजार करना पड़ेगा. अभी कुछ स्पष्ट नहीं है.
क्या आप अपने बलबूते पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है, इस सवाल के जवाब में संदीप पाठक ने कहा कि एक राजनीतिक दल के रूप में हम संगठन को लगातार मजबूत करते रहते हैं. अपने संगठन को समय-समय पर परिस्थितियां बताते रहते हैं. अपने आप को हम निश्चित रूप से मजबूत करते रहेंगे, बाकी आगे जो भी परिस्थितियां सामने आएंगी उस पर पार्टी फैसला लेगी. ये सही समय पर ही हो सकता है और उसके लिए हम सक्षम और तैयार हैं. क्या गुजरात और पंजाब में अपने बलबूते पर लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, इस सवाल के जवाब में आप सांसद ने कहा कि ये सारे डिसकशन अभी हुए नहीं हैं.
संदीप पाठक ने कहा कि इंडिया का गठबंधन नेशनल लेवल पर हुआ है. ऐसे में ये सवाल तो उठेंगे कि लोकसभा का चुनाव आ रहा है तो क्या करोगे. एक चीज तय है कि हम सारे चुनाव लड़ेंगे. विधानसभा और लोकसभा के चुनाव लड़ेंगे ये साफ है. कैसे लड़ेंगे ये आने वाले समय में साफ होंगी. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी पूरी ताकत से लड़ेगी ये क्लियर है. गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी इस पर कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा.