ABP News C Voter Survey: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में विधानसभा चुनाव की आहट सुनाई देने के साथ ही प्रदेश में सियासी तापमान बढ़ गया है. इस सियासी माहौल में सी वोटर ने एबीपी न्यूज के लिए छत्तीसगढ़  का पहला ओपिनियन पोल सर्वे किया है. सर्वे 18 जुलाई से 19 अगस्त तक 7 हजार 679 लोगों से बातचीत पर आधारित है. इस सर्वे में जतना से कई सवाल पूछे गए. इन सवालों में एक सवाल ये भी पूछा गया कि मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में जनता की पहली पसंद कौन है.


इस सवाल का जवाब देते हुए 49 फीसदी लोगों ने राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) को ही सीएम के रूप में अपनी पहली पसंद बताया. वहीं सर्वे में 24 फीसदी लोगों ने कहा कि  मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में  उनकी पहली पसंद रमन सिंह (Raman Singh) हैं. एबीपी न्यूज सी वोटर में टीएस सिंहदेव (TS Singh Deo)को 13  फीसदी लोगों ने अपनी पसंद बताया है. वहीं 14 फीसदी लोगों ने इन तीनों में से किसी को अपने सीएम के रूप में पसंद नहीं किया है. इन 14 फीसदी लोगों ने अन्य को सीएम  के रूप में अपनी पसंद बताया है.


कांग्रेस को 48-54 सीटें मिलने की संभावना है
इस ओपिनियन पोल में सवाल किया गया कि छत्तीसगढ़ में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने की संभावना दिखाई दे रही है. सर्वे के अनुसार, छत्तीसगढ़ की कुल 90 सीटों में से कांग्रेस को 46 फीसदी वोट शेयर के साथ सबसे ज्यादा 48-54 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं बीजेपी को 41 फीसदी वोट शेयर के साथ 35-41 सीटें और अन्य को 13 फीसदी वोट शेयर के साथ 0-3 सीटें मिलती दिख रही हैं. 


बता दें कि राज्य में हुए 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को 68 सीटें मिली थीं. वहीं बीजेपी को 15 सीटें मिली थीं. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के ओपिनियन पोल के साथ-साथ मध्य प्रदेश का त्वरित सर्वे भी किया गया. इसमें 1964 ने हिस्सा लिया.