ABP C Voter Survey: क्या CM भूपेश बघेल के खिलाफ विजय बघेल का दांव BJP के लिए फायदेमंद? सर्वे में साफ हुआ जनता का रुख
ABP Chhattisgarh C Voter Survey: इस ओपिनियन पोल में लोगों से ये सवाल भी किया गया कि राज्य में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेगी. सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस को 48-54 सीटें मिलने की संभावना है.
ABP News C Voter Survey: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. पार्टियों की चुनावी तैयारियों के साथ ही प्रदेश में चुनाव का शोर सुनाई देने लगा है. इसी शोर के बीच एबीपी न्यूज के सी वोटर सर्वे किया है. इस सर्वे में प्रदेश की जनता से सीएम फेस समेत कई दूसरे सवाल भी किए गए. इसी में जनता से ये सवाल भी पूछा गया कि क्या सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel)के खिलाफ विजय बघेल का दांव बीजेपी (BJP) के लिए फायदेमंद है. सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ भतीजे विजय बघेल को उतारकर क्या बीजेपी ने सीएम को घर में ही घेर दिया है.
सर्वे में जनता ने इस सवाल के जवाब में अपना रुख साफ किया है. इस सवाल के जवाब में 46 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया. 46 फीसदी लोगों ने ये माना कि हां सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ विजय बघेल का दांव बीजेपी के लिए फायदेमंद है और उनके भतीजे को उनके खिलाफ उतारकर बीजेपी ने सीएम को घर में ही घेर दिया है. वहीं 43 फीसदी ने इसका जवाब न में दिया. वहीं 11 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ पता नहीं हैं.
कांग्रेस को 46 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना
इस ओपिनियन पोल में लोगों से ये सवाल भी किया गया कि राज्य में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेगी. सर्वे के मुताबिक, छत्तीसगढ़ की कुल 90 सीटों में से कांग्रेस को 46 फीसदी वोट शेयर के साथ सबसे ज्यादा 48-54 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं बीजेपी को 41 फीसदी वोट शेयर के साथ 35-41 सीटें और अन्य को 13 वोट शेयर के साथ 0-3 सीटें मिलती दिख रही हैं. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद की पहली पसंद को लेकर भी जनता से सवाल किया गया.
सर्वे में शामिल लोगों में से 49 प्रतिशत ने मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपनी पहली पसंद बताया. 24 फीसदी लोगों ने बीजेपी नेता और पूर्व सीएम रमन सिंह को अपनी पसंद करार दिया. जबकि 13 फीसदी ने टीएस सिंहदेव और 14 फीसदी ने अन्य को अपनी पसंद बताया.