ABP Cvoter Survey: छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ कांग्रेस (Congress) और विपक्षी बीजेपी (BJP)के लिए परीक्षा की घड़ी करीब आती जा रही है क्योंकि 7 नवंबर को विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के पहले चऱण का मतदान होना है. राज्य में 3 दिसंबर को नतीजे घोषित हो जाएंगे. उस दिन दोनों पार्टियों के अलावा जनता की नजर इसी पर रहेगी कि कौन बहुमत का आंकड़ा छूता है. वहीं, चुनाव से पहले एबीपी ने सी-वोटर के साथ मिलकर फाइनल ओपिनियन पोल किया है जिसमें यह जानने की कोशिश की गई है कि राज्य में किस पार्टी की सरकार बनेगी. आइए जानते हैं पोल के नतीजे...


छत्तीसगढ़ में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं. ओपिनियन पोल के सर्वे बताते हैं कि चुनाव के नतीजे कांग्रेस के पक्ष में जाएंगे. हालांकि जैसा दावा कांग्रेस कर रही है उतनी सीटें तो उसे नहीं मिलेगी लेकिन सरकार बनाने के लिए जरूरी सीटें जरूर इसके खाते में जाएंगी. सर्वे के मुताबिक कांग्रेस राज्य की 45-51 सीटें जीत सकती है जबकि बीजेपी को इस बार हार का मुंह देखना पड़ सकता है. उसके खाते में 36 से 42 सीटें जा सकती हैं. वहीं, अन्य के खाते में 2-5 सीटें जाएंगी. 


इन्हें मिलेगा सबसे ज्यादा वोट
वोट शेयर की बात करें तो कांग्रेस को 45 फीसदी लोगों का वोट मिलता दिख रहा है तो बीजेपी का वोट शेयर कांग्रेस के मुकाबले ज्यादा कम नहीं है. बीजेपी को 43 फीसदी वोट मिलेगा. वहीं अन्य के खाते में 12 प्रतिशत वोट पड़ेंगे.


छत्तीसगढ़ का फाइनल ओपिनियन पोल
स्रोत- सी वोटर


छत्तीसगढ़- कुल सीट- 90
कांग्रेस-45%
बीजेपी-43%
अन्य-12%


छत्तीसगढ़- कुल सीट- 90
कांग्रेस-45-51
बीजेपी-36-42
अन्य -2-5


(Disclaimer: 5 राज्यों में चुनाव प्रचार जोरों पर है. कल शाम छत्तीसगढ़ में पहले चरण की सीटों के साथ ही मिजोरम में चुनाव प्रचार थम जाएगा. abp न्यूज़ के लिए सभी 5 राज्यों में सी वोटर ने फाइनल ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में करीब 63 हजार लोगों से बात की गई है. ये बातचीत 9 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच की गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.)


ये भी पढ़ेंChhattisgarh Politics: ईडी के दावों के बीच CM बघेल का बड़ा बयान, बोले- 'BJP से जुड़ने वालों के पाप मोदी वॉशिंग पाउडर से धुल जाते हैं'