Chhattisgarh Exit Poll 2024: आम चुनाव के आने वाले नतीजे पर एग्जिट पोल को लेकर लगातार बड़े नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं, छत्तीसगढ़ के 11 सीटों में भी बीजेपी और कांग्रेस के नेता अपने-अपने जीत का दावा कर रहे हैं, बीजेपी के बड़े नेताओं के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज का भी एग्जिट पोल को लेकर बयान सामने आया है.


दीपक बैज ने कहा कि इस बार के चुनाव में एग्जिट पोल धरे के धरे रह जाएंगे, कांग्रेस ने जो आकलन किया है, उस हिसाब से छत्तीसगढ़ में बीजेपी से ज्यादा सीट लाने के साथ ही 'इंडिया गठबंधन' 300 प्लस सीट लाकर केंद्र में अपनी सरकार बना रही है, दीपक बैज ने कहा कि इस बार मोदी सरकार की विदाई पूरी तरह से तय है....


दीपक बैज ने किया 'इंडिया गठबंधन' के जीत का दावा
आम चुनाव के नतीजे 4 जून को आना है और उससे पहले लगातार बीजेपी -कांग्रेस के बड़े नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, एक तरफ जहां बीजेपी के बड़े नेता छत्तीसगढ़ के पूरे 11 में से 11 सीट पर जीत हासिल करने का दावा कर रहे है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस इस चुनाव में मोदी सरकार की विदाई तय बता रही है, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि देश में माहौल 'इंडिया गठबंधन' के पक्ष में बन रहा है और बीजेपी के 400 पार के नारे जरूर इस चुनाव में फेल साबित होने वाले हैं ,और इंडिया गठबंधन 300 सीट लाकर सरकार बनाने वाली है.


केदार कश्यप ने कहा तीसरी बार बन रही मोदी सरकार 
वहीं वन मंत्री केदार कश्यप ने दीपक बैज के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि केंद्र में तीसरी बार  बीजेपी की सरकार बनने वाली है, इसलिए कांग्रेस में बौखलाहट दिख रही और कांग्रेसी एग्जिट पोल के सर्वे  को गलत बता रहे हैं, जबकि पूरे सर्वे में बहुमत के साथ बीजेपी सरकार फिर से एक बार सरकार बना रही है, इंडिया गठबंधन के जीतने का दीपक बैज का दावा धरे के धरे  होने वाला है, और अपनी हार से पहले इस तरह का बयान कांग्रेसी दे रहे हैं, छत्तीसगढ़ में भी पूरे 11 के 11 सीटों में बीजेपी चुनाव जीतने वाली है.


ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के एग्जिट पोल के नतीजों पर रमन सिंह की पहली प्रतिक्रिया, बोले- 'इससे पता चलता है देश...'