छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में कांग्रेस या BJP...कौन मारेगा बाजी? सर्वे में जनता ने बताया मूड
ABP Cvoter Survey: एबीपी सी-वोटर सर्वे के अनुसार, इस बार कांग्रेस के हाथ से वह दो सीटें भी जा सकती हैं जो पिछले लोकसभा चुनाव में जीती थीं. जनता का मानना है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी क्लीन स्वीप करेगी.
ABP Cvoter Opinion Poll 2024: हाल ही में हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के परिणामों हैरान करने वाले थे. 90 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में जनता ने कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दिया और 54 सीटों पर बीजेपी को जिता कर वापस सरकार में ले आई. इसी के साथ विष्णु देव साय की सरकार बनी. वहीं, अब लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है.
दरअसल, छत्तीसगढ़ की जनता की राय जानने के लिए एबीपी सीवोटर सर्वे किया गया, जिसमें हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए हैं. जनता का मानना है कि इस बार छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस को एक भी नहीं मिलने वाली है.
छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में किसकी होगी जीत?
एबीपी सीवोटर की ओर से जो सर्वे किया गया, उसमें सामने आया है कि बीजेपी को सभी 11 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है. वहीं, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का खाता खुलने के भी आसार नहीं है. पार्टी के लिए यह चिंता की बात है क्योंकि साल 2019 के चुनाव में कांग्रेस 2 सीटें बचाने में कामयाब हुई थी, लेकिन अब जनता की राय में ये सीटें भी बीजेपी के पास जा रही हैं.
स्रोत- सी वोटर
छत्तीसगढ़- 11 सीट
बीजेपी- 11 सीटें
कांग्रेस- 0 सीटें
अन्य- 0 सीटें
छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत का अनुमान
वहीं, वोट शेयर को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि बीजेपी और कांग्रेस के बीच ज्यादा अंतर नहीं होगा. सर्वे के अनुसार, बीजेपी को 55 फीसदी वोट तो वहीं कांग्रेस को 41 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. इसके अलावा, अन्य के खाते में चार प्रतिशत वोट शेयर जा सकता है.
स्त्रोत- सी वोटर
बीजेपी- 55 फीसदी
कांग्रेस- 41 फीसदी
अन्य- 4 फीसदी
जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को कांग्रेस ने लोकसभा उम्मीदवार बनाया है. भूपेश बघेल को राजनंदगांव से टिकट दिया गया है और ताम्रध्वज साहू को महासुमंद से चुनावी मैदान में उतारा गया है.
डिस्क्लेमर: लोकसभा चुनाव के एलान से पहले abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने देश का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में 41 हजार 762 लोगों से बात की गई है. 1 फरवरी से 10 मार्च के बीच सर्वे लोकसभा की सभी 543 सीटों पर किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: अंबिकापुर की MIC ने पेश किया 3.29 करोड़ घाटे का बजट, राजस्व बढ़ाने के लिए लिया गया ये फैसला