Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जबरदस्त जीत दर्ज करते हुए सत्ता में वापसी की. बीजेपी ने राज्य की कुल 90 सीटों में से 54 पर जीत हासिल की और बहुमत के साथ सत्ता पर काबिज हुई. वहीं कांग्रेस को बड़ा झटका लगा. कांग्रेस के नेता इस बात को लेकर आश्वस्त दिख रहे थे कि छत्तीसगढ़ में उनकी जीत तय है. लेकिन, पार्टी को सिर्फ 35 सीटों पर ही जीत मिली और सत्ता गंवानी पड़ी. 


इसके बाद अब बीजेपी और कांग्रेस की नजर 2024 के लोकसभा चुनाव पर है. इसके लिए दोनों ही दलों ने तैयारी भी शुरू कर दी है. छत्तीसगढ़ में लोकसभा की कुल 11 सीटें हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 10 और कांग्रेस को एक सीट पर जीत हासिल हुई थी. तब राज्य में बीजेपी की सरकार थी. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को एक सीट का नुकसान हुआ था और 9 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं कांग्रेस की एक सीट बढ़ी थी. पार्टी की कुल दो सीटों पर जीत हुई थी. इस समय प्रदेश में कांग्रेस की ही सरकार थी.


लोकसभा चुनाव के अभी कुछ महीने हैं, उससे पहले एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने एक ओपिनियन पोल किया है. इस ओपिनियन पोल के मुताबिक, लोकसभा चुनाव में बीजेपी एक बार फिर से कांग्रेस पर भारी पड़ती दिख रही है. पोल के अनुसार बीजेपी को 9-11 और कांग्रेस को 0-2 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं वोट प्रतिशत के बात करें तो बीजेपी को 55 और कांग्रेस को 37 फीसदी मिलती दिख रही हैं.


छत्तीसगढ़ का सी वोटर ओपिनियन पोल


लोकसभा सीट- 11


किसे कितने वोट शेयर?


बीजेपी- 55 फीसदी
कांग्रेस-37 फीसदी
अन्य- 8 फीसदी


किसे कितनी सीट?


बीजेपी- 9-11
कांग्रेस-0-2
अन्य- 0-0



एबीपी सी वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक कमोबेश छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव में स्थिति 2014 और 2019 के चुनाव की तरह ही रहने का अनुमान है. ऐसे में दोनों ही पार्टी चाहेगी कि राज्य में ज्यादा से ज्यादा सीट पर जीत दर्ज कर अपनी स्थिति को और मजबूत की जाए. बीजेपी जहां विधानसभा चुनाव में मिली सफलता को लोकसभा चुनाव में भी दोहराने की कोशिश करेगी. वहीं कांग्रेस लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीट जीतकर विधानसभा चुनाव में लगे झटकों से उबरने का प्रयास करेगी.


(राजनीतिक पार्टियां 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. हर दल अपने अपने हिसाब से रणनीति बनाने में जुटा है. चुनाव की तारीखों के एलान में करीब ढाई महीने का वक्त बचा है . ऐसे में abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने किया है 2024 का पहला ओपिनियन पोल. सर्वे में सभी 543 लोकसभा सीटों पर 13 हजार 115 लोगों से बात की गई है. सर्वे 15 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.)