Chhattisgarh News: इस साल के अंत में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2023) होने वाले हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियां जोरो-शोरो से कर रही हैं. वोटर्स का मानना है कि इन तीनों राज्यों में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच होने वाला है. इसके अलावा दिल्ली के बाद पंजाब में सरकार बनाकर 'आप' (Aam Aadmi Party) के हौसले भी बुलंद हैं, और इस बार के विधानसभा चुनाव में BJP और Congress को आम आदमी पार्टी जमकर टक्कर देने वाली है. इसी बीच एबीपी न्यूज ने सी वोटर सर्वे किया है,  इसमें लोगों से पूछा गया कि एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान में आम आदमी पार्टी की एंट्री से किस पार्टी को सबसे ज्यादा नुकसान होने वाला है. इस सर्वे के नतीजे हैरान करने वाले आए हैं.


भूपेश बघेल को सीधा टक्कर देंगे अरविंद केजरीवाल!
सवाल के जवाब में अधिकांश लोगों का कहना था कि आम आदमी पार्टी के चुनाव मैदान में उतरने से सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस को होगा. इस सवाल के जवाब में 41 फीसदी लोगों ने कहा कि आप के चुनाव मैदान में उतरने से कांग्रेस को सबसे ज्यादा नुकसान होगा. इसके अलावा 22 फीसदी लोगों का कहना था कि आप के मैदान में उतरने से बीजेपी को नुकसान होगा. वहीं इस सर्वे में शामिल 22 फीसदी लोगों का मानना था कि आम आदमी पार्टी के आने से चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी दोनों को नुकसान होगा. वहीं 15 फीसदी लोगों ने पता नहीं के रूप में अपना जवाब दिया. इन तीनों राज्यों में से अगर छत्तीसगढ़ की बात करें तो वहां भूपेश बघेल का सीधा सामना अरविंद केजरीवाल से होने वाला है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है और विपक्षी के तौर पर बीजेपी अपने आप को स्थापित करने में पीछे रही है, जिसका फायदा सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी को मिलने वाला है. 


एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान में आप के चुनाव लड़ने से नुकसान किसे होगा? (स्रोत- सी वोटर)
कांग्रेस-41 
बीजेपी-22 %
दोनों-22 %
पता नहीं-15 %  


बता दें कि, जिन तीन राज्यों को लेकर यह सर्वे कराया गया, उनमें से दो में कांग्रेस और एक में बीजेपी की सरकार है. छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल और राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार चल रही है. वहीं मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार चल रही है. इस बार इन राज्यों में दोनों दलों में कांटे का मुकाबला माना जा रहा है. वहीं आम आदमी पार्टी इन राज्यों में कहीं-कहीं मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहे हैं.


ये भी पढ़ें: PM आवास योजना की जगह CM बघेल ने शुरू की ग्रामीण आवास न्याय योजना, गरीबों को मिलेगा पक्का मकान