ABP C Voter Survey: भतीजे विजय बघेल को उम्मीदवार बनाकर क्या BJP ने सीएम बघेल को घर में घेरा? जानें जनता की राय
ABP C Voter Survey: बीजेपी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के पहली लिस्ट की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने पाटन से विजय बघेल को उम्मीदवार बनाया है, जिसको लेकर सी वोटर ने सर्वे किया है.
ABP Chhattisgarh C Voter Survey: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election) में महज कुछ महीने बाकी रह गए हैं. चुनाव से पहले प्रदेश में हार-जीत के लिए कयास-आराई और अटकलेबाजियों के साथ, प्रदेश के सभी राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. छत्तीसगढ़ में मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी (BJP) ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सियासी पारा बढ़ा दिया है. इन सबके बीच एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने छत्तीसगढ़ का पहला ओपिनियन पोल रिजल्ट जारी किया है.
प्रदेश में विधानसभा चुनाव के कई पहलुओं पर 18 जुलाई से 19 अगस्त तक सर्वे किया गया है. ये सर्वे सी वोटर ने 7 हजार 679 लोगों से बातचीत करके तैयार किया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के लिए जारी पहली लिस्ट में, बीजेपी ने दुर्ग सांसद विजय बघेल को पाटन विधानसभा सीट से उतारने का फैसला किया है. पाटन विधानसभा सीट को प्रदेश की वीआईपी सीट में शुमार किया जाता है. इस विधानसभा सीट से सीएम भूपेश बघेल चुनाव लड़ते रहे हैं, ये उनकी पारंपरिक सीट मानी जाती है.
भूपेश बघेल के खिलाफ भतीजे विजय बघेल को उतारकर क्या बीजेपी ने सीएम को घर में ही घेर दिया है ?
स्रोत- सी वोटर
सैंपल- 1761
हां-46%
नहीं-43%
पता नहीं-11%
सीएम बघेल और उनके भतीजे को लेकर सी वोटर ने किया ये सर्वे
दरअसल, दुर्ग सांसद विजय बघेल छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के भतीजे हैं. विजय बघेल के पाटन से चुनाव लड़ने पर यहां की सियासत दिलचस्प हो गई है. विजय बघेल के पाटन से चुनाव लड़ने पर भी एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने सर्वे किया है. सी वोटर ने इसको लेकर सवाल किया था कि, 'भूपेश बघेल के खिलाफ भतीजे विजय बघेल को उतारकर क्या बीजेपी ने सीएम को घर में ही घेर दिया है? इस सर्वे सैंपल 1761 लोगों पर आधारित है. इस सवाल के जवाब के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आये हैं.
सर्वे में शामिल 46 फीसदी लोगों ने ये माना है कि बीजेपी ने उनके भतीजे विजय बघेल को पाटन से टिकट देकर उन्हें घेर दिया है. हालांकि 43 फीसदी लोगों ने इसका जवाब नहीं में दिया है, जबकि 11 फीसदी लोगों ने या तो अपनी राय नहीं दी या उन्हें सवाल का जवाब पता नहीं था में जवाब दिया है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: चुनाव से पहले सरकार का बड़ा फैसला, 14 जिलों को आज मिलेगा तोहफा, 18 नई तहसीलों की होगी शुरुआत