ABP C Voter Survey: जनता को कितना खुश कर पाई है छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार? सर्वे के चौंकाने वाले नतीजे
ABP News C Voter Survey: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर एबीपी ने सी-वोटर के साथ मिलकर एक बड़ा ओपिनियन पोल किया है जिसमें सरकार के कामकाज को लेकर जनता की राय जानने की कोशिश की गई है.
ABP Chhattisgarh C Voter Survey: छत्तीसगढ़ में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) दोबारा सत्ता हासिल कर पाएगी या नहीं, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि राज्य की जनता सरकार के कामकाज से कितनी संतुष्ट है. राज्य के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) तो यह दावा कर रहे हैं कि वे इस बार 75 से ज्यादा सीटे जीतेंगे वहीं बीजेपी (BJP) भी बहुमत हासिल करने की बात कह रही है. इस बीच एबीपी ने सी वोटर के साथ मिलकर एक बड़ा ओपिनियन पोल किया है जिसमें लोगों से चुनाव को लेकर अलग-अलग सवाल किए हैं. इनमें से एक सवाल सरकार के कामकाज को लेकर पूछा है. जानते हैं जनता ने क्या दिया इसका जवाब...
सर्वे में शामिल लोगों से पूछा गया है कि वे राज्य सरकार के कामकाज से कितना संतुष्ट हैं. सर्वे में शामिल 42 फीसदी लोगों ने कहा कि वे काम से बहुत संतुष्ट हैं, जबकि 34 फीसदी ने कहा कि वे कम संतुष्ट हैं. वहीं 23 फीसदी ऐसे लोग भी हैं जो कि काम से असंतुष्ट नजर आए. केवल एक प्रतिशत लोगों ने जवाब 'पता नहीं' में दिया.
यह है छत्तीसगढ़ का चुनावी आंकड़ा
छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 71 सीटें जीती थीं जबकि बीजेपी को 15 सीटों पर संतोष करना पड़ा था. जिसके कारण रमन सिंह की 15 साल की सरकार गिर गई थी और भूपेश बघेल राज्य के सीएम बने थे. हाल ही में एबीपी से बातचीत में भूपेश बघेल ने कहा था कि हमने पिछले चुनाव में 71 सीटें जीती थीं इस बार हमारा लक्ष्य 75 से ज्यादा सीटें जीतने का है. सीएम बघेल ने साथ ही कहा कि कांग्रेस अपने काम के आधार पर जनता से वोट मांगेगी. उधर, रमन सिंह ने भी दावा किया है कि बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.
डिस्क्लेमर: बीजेपी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सियासी तापमान बढ़ा दिया है. ऐसे माहौल में abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने छत्तीसगढ़ का पहला ओपिनियन पोल किया है. 18 जुलाई से 19 अगस्त तक सर्वे किया गया है. सर्वे में 7 हजार 679 लोगों से बात की गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
यह भी पढ़ें: ABP C Voter Survey: छत्तीसगढ़ में किसको CM बनाना चाहती है जनता? ABP C Voter के सर्वे में हैरान करने वाला खुलासा