ABP C Voter Survey: सीएम बघेल के काम से छत्तीसगढ़ की जनता कितनी खुश? ABP C Voter Survey में जनता ने दी राय
ABP C Voter Survey: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव जितना करीब आ रहा है प्रदेश का सियासी पारा उतना ही चढ़ रहा है. आइए जानते हैं कि ABP की सी वोटर रिपोर्ट के अनुसार CM भूपेश बघेल से कितने प्रतिशत जनता खुश है.
ABP News C Voter Survey: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनाव की तैयारी में पूरी तरह लग चुके हैं. कुछ महीनों के अंदर ही छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है और प्रदेश की सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में जुट गई हैं. इसमें देखना है कौन सी पार्टी आगे आकर जीत पाती है. सी वोटर के सर्वे अनुसार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देश में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले मुख्यमंत्री हैं.
इस सर्वे में मुख्यमंत्री बघेल की लोकप्रियता का श्रेय राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई कई कल्याणकारी योजनाओं को दिया गया है. वहीं अब तक बीजेपी ने अपने मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा नहीं की है. इस सर्वे के अनुसार छत्तीसगढ़ की जनता मुख्यमंत्री बघेल के काम से 46% तक बहुत संतुष्ट है, तो वहीं 32% जनता कम संतुष्ट है. इसके साथ ही प्रदेश की 20% जनता ऐसी भी है जो सीएम भूपेश बघेल के काम से असंतुष्ट है. वहीं 2% ऐसे ही जानता है जो यह कह रही है कि उन्हें पता नहीं है.
जानें क्या है जनता का जवाब
CM के कामकाज से कितना संतुष्ट ?
बहुत संतुष्ट-46%
कम संतुष्ट-32%
असंतुष्ट- 20%
पता नहीं- 2%
19 अगस्त को एबीपी न्यूज़ के शिखर सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने बीजेपी के 15 साल के शासन के दौरान छत्तीसगढ़ की पहचान खनन या नक्सली घटनाओं के कारण बताई जाती थी, लेकिन उनकी सरकार ने राज्य की पहचान को इससे परे उजागर करने की कोशिश की है. उन्होंने टिप्पणी की, "लोग नहीं जानते थे कि यह भगवान राम का ननिहाल है." अपनी पार्टी के धर्म से जुड़ाव के जवाब में भूपेश बघेल ने कहा, ''हम धर्म पर राजनीति नहीं कर रहे हैं, यह हमारी संस्कृति का हिस्सा है.''
डिस्क्लेमर: यह सर्वे 18 जुलाई से 19 अगस्त तक किया गया है, इस सर्वे में 7 हजार 679 लोगों से बात की गई है. इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
ये भी पढ़ें: ABP C Voter Survey: भतीजे विजय बघेल को उम्मीदवार बनाकर क्या BJP ने सीएम बघेल को घेरा? जानें जनता की क्या है राय