ABP Chhattisgarh C Voter Survey: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में लगातार 15 वर्ष तक सीएम की कुर्सी संभालने वाले रमन सिंह (Raman) आज विपक्ष में बैठे हैं. राज्य जल्द ही एक और विधानसभा चुनाव का साक्षी बनने जा रहा है जिसके लिए बीजेपी ने अभी किसी सीएम फेस की घोषणा नहीं की है लेकिन पूर्व सीएम होने और पार्टी के बड़े नेता होने के कारण रमन सिंह के कामकाज पर भी जनता की नजर है. राज्य की जनता विपक्ष में रमन सिंह (Raman Singh) के काम से कितनी संतुष्ट है, इसको लेकर जब एबीपी सी वोटर सर्वे में लोगों से सवाल पूछा तो लोगों ने अलग-अलग तरीके से इसका जवाब दिया. आइए जानते हैं क्या है जनता की राय...


सर्वे में जवाब की  कैटिगरी बहुत संतुष्ट, कम संतुष्ट और असंतुष्ट की बनाई गई थी. 31 फीसदी लोगों ने कहा कि वे रमन सिंह के कामकाज से संतुष्ट हैं. 25 फीसदी ने स्वीकार किया कि वे काम से कम संतुष्ट हैं जबकि 29 फीसदी लोग असंतुष्ट नजर आए. यानी बहुत संतुष्ट और असंतुष्ट के बीच केवल दो फीसदी का अंतर दिखा. जबकि 15 प्रतिशत लोगों ने अपना जवाब 'पता नहीं' में दिया. 


क्या रमन सिंह होंगे सीएम फेस?
'चाउर वाले बाबा' के नाम से मशहूर रमन सिंह चुनाव के करीब आते ही लगातार सत्ता पक्ष पर हमलावर हैं. कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार, रोजगार और गौठान के मुद्दे पर सीएम भूपेश बघेल सरकार को घेर रहे हैं. रमन सिंह छत्तीसगढ़ बीजेपी के लिए सीएम का चेहरा होंगे या नहीं इसको लेकर भी चर्चाएं हैं. इस पर अब खुद रमन सिंह ने कहा है कि पार्टी ने पहले के चुनाव भी बिना चेहरे के ही लड़े हैं और 2023 में भी सामूहिक नेतृत्व से चुनाव लड़ा जाएगा.


डिस्क्लेमर: बीजेपी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सियासी तापमान बढ़ा दिया है. ऐसे माहौल में abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने छत्तीसगढ़ का पहला ओपिनियन पोल किया है. 18 जुलाई से 19 अगस्त तक सर्वे किया गया है. सर्वे में 7 हजार 679 लोगों से बात की गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. 


ये भी पढ़ें-  ABP C Voter Survey: भतीजे विजय बघेल को उम्मीदवार बनाकर क्या BJP ने सीएम बघेल को घर में घेरा? जानें जनता की राय