Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक हैं और अब राज्य की जनता इस सवाल को लेकर उत्सकु है कि सत्ता की कमान किसके हाथ में जाएगी. इस बीच एबीपी के लिए सी वोटर ने एक सर्वे किया जिसमें जनता से यह सवाल पूछा गया कि छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी, कांग्रेस और अन्य पार्टियों को कितनी सीटें मिल सकती हैं? इसपर जनता ने अपनी राय रखी.
एबीपी सी वोटर सर्वे के अनुसार, छत्तीसगढ़ की कुल 90 विधानसभा सीटों में बीजेपी को 35-41 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, जनता का मानना है कि कांग्रेस को 48-54 सीटें मिल सकती हैं और अन्य के खाते में शून्य से तीन सीटें जा सकती हैं. इससे ये साफ हो रहा है कि छत्तीसगढ़ की जनता मानती है कि इस बार भी कांग्रेस की सरकार बनने का अनुमान है.
छत्तीसगढ़ में किस पार्टी को मिल सकती हैं कितनी सीटें
कुल सीट- 90
बीजेपी: 35-41
कांग्रेस: 48-54
अन्य: 0-3
डिस्क्लेमर: बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सियासी तापमान बढ़ा दिया है. ऐसे माहौल में abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने छत्तीसगढ़ का पहला ओपिनियन पोल किया है. 18 जुलाई से 19 अगस्त तक यह सर्वे किया गया है. सर्वे में 7 हजार 679 लोगों से बात की गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
यह भी पढ़ें: ABP C Voter Survey: जनता को कितना खुश कर पाई है छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार? सर्वे के चौंकाने वाले नतीजे