Bastar News: एबीपी न्यूज़ की खबर का असर, बस्तर प्रशासन ने धनपूंजी नाका में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस जवानों की तैनाती की
ABP News Impact : छत्तीसगढ़ के बस्तर में एबीपी न्यूज़ की खबर का असर हुआ है. लापरवाही की खबर दिखाए जाने के बाद हरकत में आए जिला प्रशासन ने अब 24 घंटे सीमावर्ती इलाके के धनपूंजी नाका में व्यवस्था की.
ABP News Impact: छत्तीसगढ़ के बस्तर में एबीपी न्यूज़ की खबर का असर हुआ है. कुछ दिन पहले हमने छत्तीसगढ़-ओड़िशा के सीमावर्ती इलाकों जांच नाका में कोविड को लेकर बरती जा रही लापरवाही पर प्रमुखता से खबर दिखाई थी. ओड़िशा में ओमिक्रोन के चार नए मामले मिलने पर भी छत्तीसगढ़ की सीमावर्ती जांच नाका में ना ही स्वास्थ्य विभाग की टीम और ना ही जवानों की तैनाती की गई थी. ऐसे में धड़ल्ले से ओड़िशा के लोग बस्तर में प्रवेश कर रहे थे. लापरवाही की खबर दिखाए जाने के बाद हरकत में आए जिला प्रशासन ने अब 24 घंटे सीमावर्ती इलाके के धनपूंजी नाका में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस जवानों की तैनाती कर दी है. खुद बस्तर कलेक्टर रजत बंसल और एसपी जितेंद्र सिंह मीणा ने सीमावर्ती इलाकों का दौरा किया और कोविड से सावधानी बरतने के कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए. उन्होंने ओड़िशा से बस्तर पहुंच रहे लोगों को जांच नाका में 24 घंटे कोरोना जांच करने के आदेश दिए. इसके अलावा बिना आरटीपीसीआर रिपोर्ट के किसी को भी बस्तर में प्रवेश नहीं दिए जाने का कर्मचारियों को फरमान सुनिया.
एबीपी न्यूज़ की खबर का असर
बस्तर और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों में मुआयना को पहुंचे बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने बताया कि कोविड को लेकर अब किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी और इसके लिए सीमावर्ती इलाकों में 24 घंटे स्वास्थ्य विभाग की तैनाती रहेगी. साथ ही पुलिस बल के जवान भी दिन रात ड्यूटी करेंगे. कलेक्टर ने कहा कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि स्वास्थ्य विभाग की टीम की तैनाती के बावजूद कोरोना को लेकर सावधानी नहीं बरती जा रही है. लेकिन अब टीम को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि ओड़िशा से आने वाले सभी वाहन चालकों और यात्रियों का कोरोना जांच कराने के बाद ही छत्तीसगढ़ में प्रवेश करने की अनुमति दें. हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवा और आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही रहेगी, लेकिन उसके लिए भी कोरोना जांच रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा.
24 घंटे कर्मचारियों की तैनाती
कलेक्टर के मुताबिक कोरोना पर बस्तर में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाए जाने के साथ ही उनकी मॉनिटरिंग की भी व्यवस्था की गई है. बस्तर एसपी जितेंद्र सिंह मीणा ने कहा कि सीमावर्ती जांच नाका में चौबीसों घंटे जवानों की ड्यूटी लगाई जाएगी. साथ ही ऐसे रास्तों पर भी निगरानी रखी जाएगी जहां से ओड़िशा के लोग बस्तर पहुंच सकते हैं. उन्होंने दावा किया कि जवानों की तैनाती के साथ ही सीसीटीवी भी जांच नाका पर लगाया गया है और पूरी निगरानी रखी जाएगी. एसपी ने कहा कि जवानों से हर दिन की रिपोर्ट भी ली जाएगी.