ABP Shikhar Sammelan Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन 2 कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान कई अलग अलग विषयों पर भूपेश बघेल ने चर्चा की. इसमें पिछले 3 साल के कार्यकाल की रिपोर्ट एबीपी न्यूज के मंच पर रखी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हमने जनता से किए वादे पूरे किए हैं. उन्होंने दावा किया कि आदिवासियों, किसानों सहित सभी वर्गों का राज्य सरकार पर अटूट भरोसा है. उन्होंने बताया कि गांवों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में काम हो रहा है. पुरखों के समृद्ध और शांतिपूर्ण छत्तीसगढ़ का सपना पूरा करने के लिए काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज विकास के छत्तीसगढ़ मॉडल की पूरे देश में चर्चा हो रही है.  


भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करना मेरा सौभाग्य-भूपेश
सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि राजनीति में जब आया तो सोचकर आया था कि मुझे जनता की सेवा करना है. जनता की हक की लड़ाई लड़ना है. ये मेरा सौभाग्य है कि जनता ने भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करने का मौका दिया है. जनता ने विश्वास कर तीन-चौथाई बहुमत दिया. सरकार गठन के बाद कैबिनेट का पहला फैसला 11 लाख किसानों का 9 हजार करोड़ रुपए ऋण माफी का, दूसरा 2500 रुपये धान खरीदी का फिर लोहंडीगुड़ा में आदिवासियों की जमीन वापसी का फैसला लिया. उन्होंने कहा कि हमने आदिवासियों, किसानों, महिलाओं और युवाओं को सशक्त किया है, इसलिए आज छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा देश भर में है.


Kerala Sabarimala Temple: सबरीमाला तीर्थयात्रियों को प्रतिबंधों में मिली छूट, भगवान अयप्पा के दर्शन से पहले पवित्र डुबकी लगाने की मिली अनुमति


सीएम ने केंद्र सरकार पर प्रदेश के हक का पैसा नहीं का लगाया आरोप
बघेल ने केंद्र सरकार पर छत्तीसगढ़ के हक का पैसा नहीं देने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि तीन वर्षों में लगभग 17 हजार करोड़ रुपए केन्द्र से नहीं मिले. पहले केन्द्र की योजनाओं के लिए राज्यों को शत-प्रतिशत राशि मिलती थी, बाद में यह 90 अनुपात 10 और 75 अनुपात 25 हुई. अब केन्द्रीय योजनाओं के लिए केन्द्र और राज्य से मिलने वाली 60 अनुपात 40 और 50 अनुपात 50 हो गया है. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना को बंद करने से इंकार किया और कहा कि केन्द्र पैसा दे, तो हम तुरंत काम शुरू कर देंगे. बघेल ने गरीबों के लिए मकान बनने की वकालत की.


अगले दो साल के संकल्प पर उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना सहित शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है. गोधन न्याय योजना में गोबर खरीद कर लगभग 8 लाख क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट तैयार किया गया. किसान खेतों में इसका उपयोग कर रहे हैं. आज छत्तीसगढ़ में वर्मी कम्पोस्ट डीएपी खाद का सबसे अच्छा विकल्प बन गया है. गोबर से बिजली बनाने का काम शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि गोबर अभी तक लीपने के काम में आता रहा है लेकिन अब इससे पेंट भी बनाएंगे. 


Farooq Abdullah On Kashmiri: फारूक अब्दुल्ला ने कहा- कश्मीरियों को समझा गया वोट बैंक, नेताओं ने दो समुदायों के बीच समस्या खड़ी की


स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का काम किया
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि समाज के कमजोर तबके सहित भूमिहीन भी आर्थिक रूप से सम्पन्न बनें. हमारी पहचान, छत्तीसगढ़ की चिन्हारी नरवा, गरवा, घुरूवा, बाड़ी और हमारी संस्कृति का संरक्षण हो. आज छत्तीसगढ़ में किसान पैरा जलाते नहीं दिखते बल्कि गोधन के लिए पैरा दान कर रहे हैं. आदिवासी अंचलों में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का काम किया गया है. बस्तर अंचल में सैकड़ों बंद पड़े स्कूलों को शुरू किया गया. हाट बाजार क्लिनिक और मोबाइल मेडिकल यूनिट जैसी योजनाएं शुरू की गईं.


कुपोषण में 32 प्रतिशत की कमी आई है
सीएम बघेल ने दावा किया कि कुपोषण में 32 प्रतिशत की कमी आई है. मलेरिया के खिलाफ अभियान से मामलों में उल्लेखनीय कमी आई है. उन्होंने लघु वनोपजों की खरीदी, हाफ बिजली बिल योजना, किसानों को मुफ्त बिजली, छोटे भू-खण्डों की खरीदी, जमीन की गाइड लाइन दरों में 30 प्रतिशत की कमी जैसी कल्याणकारी और नवाचार योजनाओं का जिक्र किया. कोरोना काल में लोगों की जेब में योजनाओं के जरिए पैसे डालने का काम सरकार ने किया, जिससे लोगों की क्रय शक्ति बढ़ी और छत्तीसगढ़ में मंदी का असर नहीं रहा.  


भगवान राम हमारी आस्था, हमारी संस्कृति, हमारी पहचान
बघेल ने कहा कि भगवान राम हमारी आस्था, हमारी संस्कृति, हमारी पहचान हैं. धान नापने की शुरुआत राम नाम से की जाती है. भगवान राम हमारी रग-रग में और छत्तीसगढ़ के कण-कण में बसे हैं. उन्होंने कौशल्या माता को छत्तीसगढ़ की बेटी बताया. उन्होंने कहा कि भगवान राम ने वनवास का सबसे अधिक समय छत्तीसगढ़ में बिताया था. हमने राम वन गमन पर्यटन परिपथ विकसित करने की शुरुआत की है. देश के एक मात्र कौशल्या माता मंदिर का सौंदर्यीकरण किया गया है. उन्होंने गाय के नाम पर वोट की राजनीति करने से इंकार किया और दावा किया कि गाय के संरक्षण और संवर्धन के काम किए जा रहे हैं. 


सरप्लस पैडी से एथेनॉल बनाने की अनुमति केंद्र से नहीं मिली
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे पास सरप्लस पैडी से एथेनॉल बनाने की अनुमति केन्द्र से मांगी गई है, लेकिन अब तक इसकी इजाजत नहीं मिली. उन्होंने बताया कि धान खरीदी के बारदाने नहीं मिल रहे हैं. केन्द्र का छत्तीसगढ़ से उसना चावल लेने के फैसले से छत्तीसगढ़ में लगभग 500 राईस मिलों के मजदूर बेरोजगार हो गए हैं और मिले बंद हो गई हैं. सीएम बघेल ने बताया कि अब पत्रकार यहां नक्सलियों से संबंधित प्रश्न नहीं करते.


हमने आदिवासी अंचल में रोजगार दिया, लघु वनोपज में वृद्धि की, समर्थन मूल्य बढ़ाया, स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाओं को दुरुस्त किया. इसलिए उनका विश्वास सरकार के प्रति बढ़ा है. जो काम हमने शुरू किया उसे सफल करना है, गोधन न्याय योजना, गोबर खरीदी कर रहे, 8 लाख टन वर्मी कंपोस्ट समूह की महिलाओं ने बनाया है, अब गोबर से बिजली बना रहे, पेन्ट बना रहे, गांव को स्वावलंबी बनाना है. पुरखों ने समृद्ध और शांतिपूर्ण छत्तीसगढ़ का जो सपना देखा था, उसे पूरा कर रहे हैं.  


ये भी पढ़ें:


PM Kisan Scheme: अगर आपने भी नहीं किया है ये काम तो नहीं मिलेगी पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ


Chhattisgarh News: हॉस्टल के कमरे में नाबालिग छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस